16 साल के बच्चे ने राष्ट्रपति एर्दोगन के पोस्टर पर बनाई हिटलर जैसी मूंछ
हाल ही में खबर मिली है कि एर्दोगन के चुनावी प्रचार के लिए लगाए गए पोस्टर के साथ एक 16 साल के बच्चे ने कुछ ऐसा किया जिसके बारे में उसके इलाके में हर कोई चर्चा कर रहा है। दरअसल मेर्सिन के दक्षिणपूर्वी शहर में रहने वाले एक 16 साल के लड़के ने अपने घर के पास लगे एर्दोगन के पोस्टर पर हिटलर जैसी मूंछ बना दी। इतना ही नहीं, उस बच्चे ने एर्दोगन के पोस्टर पर कई अपमानजनक बातें भी लिख दी।
बच्चे को मिली जेल की सज़ा
राष्ट्रपति एर्दोगन के पोस्टर पर हिटलर जैसी मूंछ बनाने और उस पर अपमानजनक बातें लिखने की घटना के बारे में जैसे ही लोकल पुलिस को पता चला, उन्होंने तुरंत इस मामले में एक्शन लिया। पुलिस ने इस मामले में बच्चे को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद स्थानीय जुवेनाइल कोर्ट के जज ने राष्ट्रपति एर्दोगन का अपमान करने के आरोप में बच्चे को जेल की सज़ा सुनाते हुए युवा केंद्र जेल भेज दिया।
तुर्की में राष्ट्रपति का अपमान करना है सामान्य अपराध
तुर्की के न्याय मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में राष्ट्रपति का अपमान करना एक सामान्य अपराध माना जाता है। इस अपराध के आरोप में अब तक कुल 16,753 लोगों को सज़ा दी जा चुकी है।