16 लोगों की मौत
फिलीपींस के केज़ॉन सिटी में कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग इस हादसे में घायल भी हो गए और उन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया।
घटना के समय सो रहे थे कई कर्मचारी
जानकारी के अनुसार फिलीपींस के केज़ॉन सिटी में कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने के दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले कई लोग सो रहे थे। सोने की वजह से कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने की बात का इन कर्मचारियों को पता नहीं चला और वो आग की लपेट में आ गए।
ऑस्ट्रेलिया में सर्दी भी रही गर्म, बना रिकॉर्ड
फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में हुई देर जानकारी के अनुसार फिलीपींस के केज़ॉन सिटी में कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को भी कॉल किया गया। लेकिन फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में देर लगी। इसकी वजह हाल ही में आई बाढ़ की वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम के साथ ही फायर ब्रिगेड को कॉल करने वाले का उन्हें गलत पता देना था।
मामले की जांच हुई शुरू
फिलीपींस के केज़ॉन सिटी में कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग के मामले की जांच शुरू हो गई है। इस मामले में इमारत अग्नि संहिता के उल्लंघन के एंगल को भी देखा जा रहा है।