scriptNepal Plane Crash: नेपाल विमान में सवार 4 भारतीयों समेत 22 लोगों में से 21 शव बरामद, 1 की तलाश जारी | 16 bodies recovered from Tara Air plane crash site in Nepal's Mustang | Patrika News
नई दिल्ली

Nepal Plane Crash: नेपाल विमान में सवार 4 भारतीयों समेत 22 लोगों में से 21 शव बरामद, 1 की तलाश जारी

नेपाल विमान हादसे में 21 लोगों का शव मिल गए हैं, 1 की तलाश अभी जारी है। ‘तारा एअर’ का ‘ट्विन ओट्टर 9एन-एईटी’ विमान में चार भारतीय, दो जर्मन और 13 नेपाली नागरिकों सहित कुल 22 लोग सवार थे। रविवार की सुबह विमान के पोखरा से उड़ान भरने के कुछ समय बाद नेपाल के पहाड़ी इलाके में लापता हो गया था।

नई दिल्लीMay 30, 2022 / 07:04 pm

Archana Keshri

Nepal Plane Crash: नेपाल विमान में सवार 4 भारतीयों समेत 22 लोगों में से 16 शव हुए बरामद, 6 की तलाश जारी

Nepal Plane Crash: नेपाल विमान में सवार 4 भारतीयों समेत 22 लोगों में से 16 शव हुए बरामद, 6 की तलाश जारी

नेपाल प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के शव बरामद हो गए हैं। तारा एयरलाइस प्लेश क्रैश में आज सुबह से चल रहे रेसक्यू ऑपरेशन में अब तक 21 शवों को प्राप्त किया जा चुका है। वहीं 1 शव को अभी भी ढूंढ़ा जा रहा है। ‘तारा एअर’ का ‘ट्विन ओट्टर 9एन-एईटी’ विमान में 4 भारतीय, दो जर्मन और 13 नेपाली नागरिकों सहित कुल 22 लोग सवार थे। रविवार 29 मई की सुबह विमान लापता होने के कुछ घंटे बाद ही मस्टैंग जिले के कोवांग गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ये फ्लाइट नेपाल के पोखरा से जोमसोम जा रही थी। सुबह करीब 10 बजे अचानक फ्लाइट लापता हो गई थी।
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAN) ने एक बयान में बताया कि कि मुस्तांग जिले में विमान के मलबे से सोमवार को 16 शव बरामद किए गए हैं। CAAN ने बताया कि मुस्तांग जिले के थसांग-2 में 14,500 फुट की ऊंचाई पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।
पहाड़ की चोटी से टकराने के बाद करीब 100 मीटर के इलाके में शव और विमान का मलबा फैला हुआ है। बरामद किए गए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए काठमांडू लाया जा रहा है। नेपाल की सेना ने सोमवार को बताया कि रविवार सुबग दुर्घटनाग्रसत हुए यात्री विमान का मलबा उत्तर-पश्चिमिी नेपाल के मुस्तांग जिले के थसांग-2 स्थित सनोसवेयर में मिला है। यह विमार करीब 20 घंटे से लापता था।
एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, तारा एयर के डबल इंजन विमान ने सुबह पोखरा से जोमसोम के लिए 9 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरी थी। लेकिन करीब 12 मिनट बाद सुबह 10 बजकर सात मिनट पर उसका नियंत्रण टॉवर से संपर्क टूट गया। विमान के 5 घंटे के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर क्रैश होने की आशंका जताई गई थी। दिनभर तलाश में ऑपरेशन चलाने के बाद शाम 4 बजे प्लेन के क्रैश होने की खबर आई थी।

यह भी पढ़ें

200 साल का होने के बाद भी पढ़ाने जाता था ये शख्स, इन चीजों को खाकर रहता था जिंदा

स्थानीय लोगों द्वारा नेपाल सेना को दी गई जानकारी के अनुसार, तारा एयर का विमान मनापति हिमाल के भूस्खलन के चलते लामचे नदी के मुहाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाली सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, 15 जवानों की एक टीम को शवों को निकालने के लिए दुर्घटनास्थल के पास उतारा गया है।
वहीं विमानन कंपनी की ओर से जारी यात्रियों की सूची के अनुसार विमान में मौजूद भारतीयों की पहचान अशोक कुमार त्रिपाठी, उनकी पत्नी वैभवी बांडेकर त्रिपाठी और बच्चों-धनुष त्रिपाठी व ऋतिका त्रिपाठी के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि ये परिवार महाराष्ट्र के ठाणे जिले का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें

बंगाल को बचाने के लिए आखिरी रास्ता है न्यायपालिका: भाजपा

Hindi News / New Delhi / Nepal Plane Crash: नेपाल विमान में सवार 4 भारतीयों समेत 22 लोगों में से 21 शव बरामद, 1 की तलाश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो