इन्हें मिली सफलता, चर्चा में इनकी जीत
सोमवार को आए चुनाव परिणामों के अनुसार भारतीय मूल के निर्वाचित उम्मीदवारों के नाम हैं….निक्की शर्मा, रवि कहलो, मनदीप धालीवाल, जोडी तूर, रेह अरोड़ा, राज चौहान, रवि परमार, हरमन भंगू, आमना शाह, जगरूप बराड़, एचएस रंधावा, जेसी सुन्नर, हरविंदर संधू, स्टीव कूनर, और सुनीता धीर। \ दो बार के ओलंपियन रवि कहलो, सूबे में अटॉर्नी जनरल बनने वाली भारतीय मूल की पहली महिला निक्की शर्मा, स्पीकर बनने वाले पहले दक्षिण एशियाई राज चौहान और पूर्व भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी जगरूप बरार सफल उम्मीदवारों में शामिल थे। बरार सातवीं बार अपने क्षेत्र से विधायक बने हैं। इन लोगों की जीत काफी चर्चा में है।
दो विधानसभा क्षेत्रों में सभी उम्मीदवार भारतवंशी
ब्रिटिश कोलंबिया के प्रांतीय चुनावों में दो विधानसभा क्षेत्रों सरे न्यूटन और सरे नॉर्थ में रोचक मुकाबला देखने को मिला। इन क्षेत्रों में सभी उम्मीदवार भारतीय मूल के थे। सरे न्यूटन में विजेता जेसी सुन्नर के अलावा, अन्य प्रतियोगी प्रसारक तेगजोत बल, जप्रीत लेहल, जोगिंदर सिंह रंधावा और अमृत बिरिंग थे। वहीं सरे नॉर्थ में मंदीप धालीवाल ने मौजूदा मंत्री रचना सिंह को हरा दिया और इस क्षेत्र से अन्य उम्मीदवार किरण हुंदल, हॉबी निज्जर और सैम संधू थे।