हमास के चंगुल में अभी भी 134 इज़रायली बंधक
24 नवंबर से इज़रायल-हमास युद्ध पर पहले 4 दिन के लिए, फिर 2 दिन और फिर 1 दिन यानी कि एक हफ्ते का विराम लगा था। उस दौरान सीज़फायर का पालन भी किया गया था और हमास की तरफ से बंधकों की रिहाई भी की गई थी। इसके बदले इज़रायल ने फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था। हालांकि हमास ने ज़्यादातर दूसरे देशों के बंधकों को रिहा किया और सिर्फ नाम के इज़रायली बंधकों को आज़ाद किया। जानकारी के अनुसार अभी भी इज़रायल के 134 बंधक, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे सभी हैं, हमास के चंगुल में हैं।
इज़रायल चाहता है बंधकों की आज़ादी, हमास है राज़ी पर रखी एक शर्त..
इज़रायली सेना ने गाज़ा में काफी तबाही मचाई है पर अपने बंधकों को आज़ाद नहीं करा पाई। इज़रायली हमलों में इज़रायल के ही तीन बंधकों की मौत भी हो चुकी है। हो सकता है इन हमलों में मारे गए लोगों में कुछ अन्य बंधक भी शामिल हो। पर अभी भी हमास के कब्ज़े में 134 इज़रायली बंधक हैं और इज़रायल इनकी रिहाई चाहता है। हमास भी इसके लिए राज़ी है पर एक शर्त के साथ। इज़रायली बंधकों की रिहाई के लिए हमास की शर्त है कि युद्ध पर विराम लगे। हालांकि इज़रायल इसके लिए राज़ी नहीं है। पर मध्यस्थ इसके लिए कोशिशों में लगे हुए हैं।