विदेश

नेपाल में दर्दनाक हादसा, बस एक्सीडेंट में 2 भारतीयों समेत 12 लोगों की मौत

Nepal Bus Accident: नेपाल से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। एक बस का एक्सीडेंट होने से 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

Jan 13, 2024 / 02:43 pm

Tanay Mishra

Bus Accident in Nepal

रोड एक्सीडेंट्स के मामले दुनियाभर में अक्सर ही देखने को मिलते हैं। वैसे तो हर देश में रोड सेफ्टी की अहमियत है, पर अक्सर ही लोगों की लापरवाही या दूसरे कारणों से रोड सेफ्टी में चूक हो जाती है जिसकी वजह से रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते हैं। ऐसे ही एक रोड एक्सीडेंट का मामला आज, गुरुवार, 24 अगस्त को नेपाल (Nepal) में देखने को मिला। नेपाल के मध्य-पश्चिमी इलाके के डांग (Dang) जिले में शुक्रवार रात को एक बस का एक्सीडेंट हो गया।


नदी में गिरी बस

यात्रियों से भरी बस नेपाल में बांके के नेपालगंज से काठमांडू जा रही थी। इसी दौरान बस पुल से फिसल कर राप्ती नदी में गिर गई और एक्सीडेंट हो गया।

2 भारतीयों समेत 12 लोगों की मौत

नेपाल में शुक्रवार की रात को हुए इस बस एक्सीडेंट में 12 लोगों की मौत हो गई। नेपाल पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। मरने वालों में 2 भारतीय भी थे।

https://twitter.com/hashtag/Nepal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


मरने वालों में से 8 की हुई पहचान

मरने वाले 12 लोगों में से पुलिस ने 8 लोगों की पहचान कर ली है। इनमें दोनों भारतीय भी शामिल हैं। एक बिहार के मलाही का रहने वाला 67 वर्षीय योगेन्द्र राम था और दूसरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला 31 वर्षीय मुने। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए लमही अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें

चीन में कोयले की खदान में हादसा, 10 मजदूरों की मौत

Hindi News / world / नेपाल में दर्दनाक हादसा, बस एक्सीडेंट में 2 भारतीयों समेत 12 लोगों की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.