गाज़ा सिटी से 10 लाख लोग पहुंचे खान यूनिस
जान बचाने के लिए गाज़ा सिटी से 10 लाख फिलिस्तीनी खान यूनिस पहुंच शहर गए हैं। खान यूनिस दक्षिणी गाज़ा का शहर है।
खाने-पानी का बढ़ा संकट
इज़रायली सेना के हमले के बाद पूरे गाज़ा में खाने-पानी का संकट पैदा हो गया है। खान यूनिस शहर में बड़ी तादाद में लोगों के पहुंचने से वहाँ भी खाने-पानी का संकट बढ़ रहा है।