ऑफर सीमित समय तक बता दें कि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस संबंध में जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक यह ऑफर सीमित समय के लिए ही है। इस ऑफर की शुरुआत 7 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुकी है। वहीं ग्राहक इस ऑफर का फायदा 16 अक्टूबर 2021 तक उठा सकते हैं।
रोज चुने जाएंगे 5 लकी विनर बताया गया कि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के इस नवरात्रि गोल्ड ऑफर के तहत रोजाना 5 लकी विनर का चुनाव किया जाएगा। इसके बाद चुने गए 5 विजेताओं को 10 हजार रुपए तक के मूल्य का सोना दिया जाएगा। खास बात यह है कि सिर्फ गैस सिलेंडर की बुकिंग या पेमेंट पर ही यह ऑफर लागू है।
गौरतलब है कि इसके लिए आपको अलग से किसी भी प्रक्रिया या कोई आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। आम तौर पर आप जैसे पीटीएम से अपना गैस सिलेंडर की बुकिंग करते हैं अभी भी आपको वैसे ही बुकिंग करनी है और अगर आपका चुनाव होता है तो आप भी 10 हजार रुपए का सोना जीत सकते हैं।