scriptफीस भर परीक्षा दी पर नहीं मिली डिग्री, काटने पड़ रहे हैं चक्कर | paid full fees but degree pending | Patrika News
हनुमानगढ़

फीस भर परीक्षा दी पर नहीं मिली डिग्री, काटने पड़ रहे हैं चक्कर

अंकतालिका व डिग्री दिलवाने की मांग को लेकर भटनेर कॉलेज फॉर हायर एज्यूकेशन के विद्यार्थियों ने मंगलवार को कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपा।

हनुमानगढ़Feb 08, 2017 / 12:12 pm

सोनाक्षी जैन

अंकतालिका व डिग्री दिलवाने की मांग को लेकर भटनेर कॉलेज फॉर हायर एज्यूकेशन के विद्यार्थियों ने मंगलवार को कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपा। कलक्टर से मिल विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने 2011 में भटनेर कॉलेज में प्रवेश लिया। 

एक वर्ष बाद यूनिवर्सिटी ने कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी। इसके बाद विद्यार्थियों ने अपने खर्चे पर अजमेर जाकर यूनिवर्सिटी में परीक्षा दी। लेकिन परीक्षा परिणाम आने के 6 माह बाद भी विद्यार्थियों को अंक तालिका व डिग्री नहीं दी गई। आरोप लगाया कि पूरी फीस देने के बावजूद भी विद्यार्थियों को कॉलेज प्रशासन के समक्ष अंक तालिका व डिग्री लेने के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इससे विद्यार्थियों को आगामी कक्षाओं में प्रवेश से वंचित होना पड़ रहा है। 

कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई कर अंक तालिका व डिग्री जारी करवाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में माकपा नेता कुलविन्द्रसिंह ढिल्लो, सुखवीर मूंड, प्रमोद गोदारा, रोहिताश, उग्रसेन सहू, विनोद साईं आदि शामिल थे।

Hindi News / Hanumangarh / फीस भर परीक्षा दी पर नहीं मिली डिग्री, काटने पड़ रहे हैं चक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.