वर्क एंड लाईफ

भर्ती के नाम पर युवाओं से ठगी

सरकारी तंत्र की नाकामी से युवाओं के भविष्य से खिलवाड़

Mar 14, 2018 / 04:30 pm

सुनील शर्मा

youth exam

– डॉ. शिल्पा जैन सुराणा
हमारे देश की विडंबना है कि लोग उन मुद्दों पर हल्ला ज्यादा मचाते है जिन का कोई मतलब नहीं होता। हल्ले के इस चक्कर मे असली मुद्दे गौण हो जाते है। किसी भी देश की शक्ति होते है युवा, उन पर देश का भविष्य निर्भर होता है। दुख की बात है कि देश में उनके ही भविष्य के साथ क्रूर मजाक किया जा रहा है, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की गई धांधली का मुद्दा गहराया है और शर्म की बात ये है कि ऐसा पहली बार नही है जब किसी चयन आयोग पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हों।
देश मे परीक्षा प्रणाली को मजाक बनकर रह गई है। जहां देखो रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का बोलबाला नजर आता है। हमारे ही देश मे जहां लोगो को अपने खुद के विषय का नाम भी नही पता होता वो भ्रष्ट तंत्र का फायदा उठा कर बोर्ड की परीक्षा में टॉप कर लेते है। सवाल ये है कि परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होते कैसे है? किन लोगों की इसमें भूमिका होती है। अगर गौर से देखा जाए तो ये एक बहुत गंभीर मुद्दा है और बिना बड़े अधिकारियों और नेताओं की संलिप्तता के ऐसा होना मुमकिन नही।
गड़बड़ी करके छात्रों को परीक्षा में पास करवाने वाले लोगो का गिरोह फल-फूल रहा है। ये गिरोह छात्रों से मोटी रकम ऐंठ कर परीक्षाथियों को पास करवाने की गारण्टी लेते फिरते है, इसी तरह के ठग गिरोह जगह-जगह अपना पांव पसार रहे हैं। हमारे देश मे तकनीक इतनी उन्नत है कि इस समस्या को आराम से रोका जा सकता है मगर जब सरकारी तंत्र ही इस पर लगाम न कसना चाहे तो कोई कुछ नही कर सकता। ऐसे हालात में तंत्र की अनदेखी के चलते बेरोजगारी के मारे ये युवा अगर गलत राह पकड़ते हैं तो इसके लिए हमारा ये तन्त्र ही जिम्मेदार है। आज का युवा जवाब मांग रहा है कि कब तक उसके भविष्य से खिलवाड़ होता रहेगा।

Hindi News / Work & Life / भर्ती के नाम पर युवाओं से ठगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.