यदि आप नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं तो अपने घर के डेकोरेशन की प्लानिंग इस तरह करें-
(1) नए घर में शिफ्ट होने पर यह बिल्कुल न समझें कि आपका पुराना सामान बेकार है। आप करीब 50 प्रतिशत तक पुराना सामान काम में ले सकते हैं। (2) घर को सजाने की शुरुआत बेडरूम से कीजिए। क्योंकि अपना एक-तिहाई समय आप यहीं बिताते हैं। (3) सभी सामान एकसाथ नहीं खरीदें। पूरी योजना बनाएं और उसके अनुसार धीरे-धीरे सामान खरीदते रहिए। (4) हर चीज को मैच करने की इच्छा से कुछ हद तक पहरेज कीजिए। ज्यादा मैचिंग आपके डेकोरेशन को बिगाड़ भी सकती है। (5) इसके बाद आप कलर स्कीम पर ध्यान दीजिए। दीवारों के अनुसार आप फर्नीचर और बेडशीट चुन सकते हैं। (6) आखिर में प्रेक्टिकल प्रॉब्लम्स को कम से कम खर्च में दूर करने की कोशिश करें। आपका घर संवर जाएगा।