समय के कुछ पल फिसल दामन में आए ऐसे
छीनकर सुकूं रुक गए हों वो पल जैसे
उलझी उन पलों में ये जिन्दगी
छोर ढूंढ सुलझाऊं इसको कैसे
बूंद-बूंद रिसता, खत्म होता मेरा जीवन
इन फिसलते सपनों/ जिन्दगी को समेटूं कैसे
विश्वास रख अपने आप पर
बढ़ चली फिर लडऩे इन पलों के तूफानों से
थक नहीं सकती, मैं हार नहीं सकती
मुश्किल बड़ी और अपने को छोटी समझ लूं मैं कैसे?
छीनकर सुकूं रुक गए हों वो पल जैसे
उलझी उन पलों में ये जिन्दगी
छोर ढूंढ सुलझाऊं इसको कैसे
बूंद-बूंद रिसता, खत्म होता मेरा जीवन
इन फिसलते सपनों/ जिन्दगी को समेटूं कैसे
विश्वास रख अपने आप पर
बढ़ चली फिर लडऩे इन पलों के तूफानों से
थक नहीं सकती, मैं हार नहीं सकती
मुश्किल बड़ी और अपने को छोटी समझ लूं मैं कैसे?
यहां जुड़िए पत्रिका के ‘परिवार’ फेसबुक ग्रुप से। यहां न केवल आपकी समस्याओं का सामाधान मिलेगा बल्कि यहां फैमिली से जुड़ी कई गतिविधियां भी पूरे सप्ताह देखने-सुनने को मिलेंगी। यहां अपनी रचनाओं (कविता, कहानी, ब्लॉग आदि) भी शेयर कर सकेंगे। इनमें चयनित पाठनीय सामग्री को अखबार में प्रकाशित किया जाएगा। अपने सवाल भी पूछ सकेंगे। तो अभी जॉइन करें पत्रिका ‘परिवार’ का फेसबुक ग्रुप Join और Create Post में जाकर अपना लेख/रचनाएं/सुझाव भेज देवें।