भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने जा रही है। जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बस्तर हाई स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए। कार्यक्रम की शुरूआत माता सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यार्थियों ने रंगोली, चित्रकला, नारा लेखन, नृत्य, नाटक, देशभक्ति गीत, प्रश्नोत्तरी में अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता मे स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए। नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने मतदान के महत्व के बारे में बताया।
विद्यार्थियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ नारा भी लगाते हुए मतदान की श्रेणी में आने वाले सभी लोगों को मतदान करे को कहा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अतिथियों से मतदान के महत्व के बारे में पुछा और मतदान से जुड़ी सभी छोटी बड़ी जानकारी जानी। कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों को 25 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में मचं संचालन दिलीप चौरसिया व अतुल शुक्ला ने की। इस दौरान डिप्टी क मीश्नर एसपी नवरतन, जिला उप निर्वाचन अधिकारी आरके कृ पाल, प्राचार्य सुषमा झा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।