scriptअब थूक से पता चलेगा आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं, लॉन्च हुई ये खास Test Kit | special test kit for pregnancy launched which test by spit | Patrika News
महिला स्वास्थ्य

अब थूक से पता चलेगा आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं, लॉन्च हुई ये खास Test Kit

महिलाओं की प्रेग्नेंसी का पता लगाने के लेकर बहुत बड़ी सफलता मिल गई है। अब एक नई प्रेगनेंसी किट का इनोवेशन हो गया है जिसके जरिए इसका पता लगाना अब बहुत आसान हो गया है। इसके जांच को लेकर एक क्रांतिकारी प्रोडक्ट सामने आया है जो महिलाओं को सिर्फ उनकी लार से बता सकता है कि वे गर्भवती हैं या नहीं।
 
 

Jun 23, 2023 / 11:38 am

Jyoti Kumar

pregnancy_test_kit.jpg

महिलाओं की प्रेग्नेंसी का पता लगाने के लेकर बहुत बड़ी सफलता मिल गई है। अब एक नई प्रेगनेंसी किट का इनोवेशन हो गया है जिसके जरिए इसका पता लगाना अब बहुत आसान हो गया है। इसके जांच को लेकर एक क्रांतिकारी प्रोडक्ट सामने आया है जो महिलाओं को सिर्फ उनकी लार से बता सकता है कि वे गर्भवती हैं या नहीं। यूके के बाजार में यह प्रोडक्ट लॉन्च हो चुका है। मेट्रो के मुताबिक सैलिस्टिक दुनिया का पहला ऐसा प्रोडक्ट है जो सिर्फ ‘थूक टेस्ट’ से प्रेग्नेंसी का पता लगा सकता है। इस किट से महिलाओं को पारंपरिक मूत्र-आधारित गर्भावस्था परीक्षणों का बड़ा विकल्प मिलेगा।

यह भी पढ़ें

अधिक उम्र में अपनाएं ये टिप्स, बीमारियां रहेंगी दूर



‘थूक टेस्ट’ आधारित ये प्रेगनेंसी किट फिलहाल यूके और आयरलैंड में मिल रही है। टेस्ट किट को जेरूसलम स्थित स्टार्ट-अप सैलिग्नॉस्टिक्स ने विकसित किया है। कंपनी ने कहा कि यह कोविड टेस्टिंग किट बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक पर आधारित है। ये ऐसी प्रेगनेंसी टेस्ट किट है जो कहीं भी, कभी भी परीक्षण करने की क्षमता प्रदान करती है। इसके अलावा कई लोग इस परीक्षण अनुभव का हिस्सा बन सकते हैं।

pregnant.jpg
कैसे करें इस किट का इस्तेमाल

अगर आपको इस किट से प्रेंगनेसी परीक्षण करना है तो इसे खरीदकर लेकर आएं। इसके बाद इसे निकालकर महिला को थर्मोमीटर की तरह कुछ क्षणों के लिए अपने मुंह में इस फॉम वाली छड़ी को रखना होगा। इससे किट अपकी लार का एक नमूना एकत्रित कर लेगी। रिपोर्ट के अनुसार यह स्टिक फिर इसे एक प्लास्टिक ट्यूब में स्थानांतरित कर देगी। जहां जैव रासायनिक प्रतिक्रिया होती है।
यह भी पढ़ें

गैस की समस्या का परमानेंट इलाज है ये 6 योग आसन , डिप्रेशन, एंग्जायटी और स्ट्रेस में भी मिलेगा लाभ


हार्मोन से पता चलती है प्रेगनेंसी
यह नई परीक्षण तकनीक पर आधारित है जो एचसीजी (hCG) का पता लगाता है। hCG गर्भावस्था के लिए विशिष्ट हार्मोन है जो भ्रूण के विकास के लिए गर्भाशय को तैयार करने में मदद करता है। इसके रचनाकारों का दावा है कि सैलिस्टिक अत्यधिक सटीक प्रारंभिक गर्भावस्था का पता लगाता है। यह टेस्ट किट 5 से 15 मिनट के भीतर परिणाम देता है। कंपनी का कहना है कि शुरुआती संकेत तीन मिनट में ही दिखाई देने लगते हैं।
test_kit.jpg

टाइम्स ऑफ इजराइल की एक पुरानी रिपोर्ट की माने तो सैलिग्नॉस्टिक्स को पिछले साल यूरोपीय संघ में सैलिस्टिक के विपणन के लिए प्रमाणन प्राप्त हुआ था। इसने अमेरिका में उत्पाद बेचने के लिए एफडीए की मंजूरी के लिए भी आवेदन किया है। कंपनी सैलिग्नॉस्टिक्स ने 300 से अधिक महिलाओं गर्भवती और गैर-गर्भवती महिलाओं पर क्लिनिकल परीक्षण करने के बाद इस किट को लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें

पीठ दर्द से छुटकारा पाने के लिए करें उत्तान मंडूकासन, जानिए करने का तरीका और इसके फायदे



डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

 

Hindi News / Health / Women Health / अब थूक से पता चलेगा आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं, लॉन्च हुई ये खास Test Kit

ट्रेंडिंग वीडियो