महिला स्वास्थ्य

Free cervical cancer vaccine : 9 से 14 साल की लड़कियों को फ्री में लगेगा सर्वाइकल कैंसर का टीका

 
Free cervical cancer vaccine :
भोपाल: सर्वाइकल कैंसर से लड़ने की पहल के तहत भोपाल स्थित एम्स (AIIMS) 9 से 14 साल की लड़कियों को मुफ्त में टीका लगाएगा. यह जानकारी संस्थान के एक अधिकारी ने गुरुवार को दी.
 
एम्स (भोपाल) के कार्यकारी निदेशक डॉ. अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चिकित्सा संस्थान को विश्‍वनाथ केयर फाउंडेशन से सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 262 टीके मिले हैं.

Mar 01, 2024 / 01:58 pm

Manoj Kumar

Girls aged 9 to 14 years will get free cervical cancer vaccine

Free cervical cancer vaccine : सर्वाइकल कैंसर से लड़ने की पहल के तहत, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल 9 से 14 साल की लड़कियों को मुफ्त में टीका (Free cervical cancer vaccine ) उपलब्ध कराएगा. यह जानकारी संस्थान के एक अधिकारी ने गुरुवार को दी.
एम्स (भोपाल) के कार्यकारी निदेशक डॉ. अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चिकित्सा संस्थान को विशंभर केयर फाउंडेशन से सर्वाइकल कैंसर (Cervical cancer vaccine ) से बचाव के टीकों की 262 खुराकें मिली हैं.
9 से 14 साल की उम्र के बीच की लड़कियों को रजिस्ट्रेशन के लिए एम्स की ओपीडी में जाना होगा.

डॉ. सिंह ने कहा, “ये टीके 9 से 14 साल की उम्र वर्ग की लड़कियों को नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे. चूंकि प्रत्येक लाभार्थी को दो खुराक (छह महीने में एक) दी जाएगी और हमारे पास केवल 262 खुराक हैं, इसलिए हम इसे 161 लड़कियों को प्रदान करेंगे. यह देश में पहली बार होगा जब सर्वाइकल कैंसर के टीके नि:शुल्क (Free cervical cancer vaccine ) प्रदान किए जाएंगे.”

यह भी पढ़ें-सर्वाइकल कैंसर: अगर आप 25 में रख रहीं हैं कदम तो जरूर करवाएं ये टेस्ट, स्क्रीनिंग और वैक्सीन

उन्होंने आगे बताया कि भारत में हर साल लगभग 13 लाख महिलाएं सर्वाइकल कैंसर (Cervical cancer vaccine ) से प्रभावित होती हैं, जिससे लगभग 80,000 लोगों की जान चली जाती है.

उन्होंने कहा, “फिलहाल, हमारे पास मध्य प्रदेश का सटीक डेटा नहीं है, लेकिन तथ्य यह है कि राज्य सर्वाइकल कैंसर के मामलों का विशेष रूप से उच्च बोझ वहन कर रहा है.”
उन्होंने कहा कि निवारक उपायों की तत्काल आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, एम्स भोपाल ने समुदाय के भीतर सर्वाइकल कैंसर (Cervical cancer vaccine ) के प्रभाव को कम करने के लिए अपने प्रयासों का नेतृत्व करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें-क्या 14 साल से अधिक उम्र की लड़कियों को भी लगवाना चाहिए HPV टीका?

कीमत लगभग 4,000 रुपये प्रति टीका

डॉ. सिंह ने यह भी दावा किया कि इन टीकों, जिनकी कीमत लगभग 4,000 रुपये प्रति टीका है, को नि:शुल्क लगाया जाएगा.

डॉ. सिंह ने कहा, “6 महीने की अवधि में दो खुराक में दी गई, यह टीकाकरण व्यवस्था युवा लड़कियों में सर्वाइकल कैंसर (Cervical cancer vaccine ) के विकास के जोखिम को काफी कम कर देती है. इस निवारक उपाय को संवेदनशील आबादी के लिए सुलभ बनाकर, एम्स भोपाल और विशंभर केयर फाउंडेशन भविष्य की पीढ़ियों के स्वास्थ्य और कल्याण की रक्षा के लिए सक्रिय कदम उठा रहे हैं.”

Hindi News / Health / Women Health / Free cervical cancer vaccine : 9 से 14 साल की लड़कियों को फ्री में लगेगा सर्वाइकल कैंसर का टीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.