लुब्रिकेंट न होने से वैजाइना में घाव हो जाता है, ऐसा डायबिटीज के कारण भी हो सकता है। कई लोग इस बात से अंजान होते हैं, लेकिन दोनों का गहरा संबंध है। डायबिटीज में शुगर लेवल (Sugar level Control) बढ़ने पर वैजाइना में घाव हो जाता है, ये घाव तब ठीक होता है जब डायबिटीज में शुगर लेवल सही होता है।
Gomutra Ke Fayde: पीरियड्स, आर्थराइटिस,हार्ट,यूरिक एसिड जैसी 10 बीमारियों से छुटकारा दिलाए गौमूत्र, पीने का तरीका जान लें जो महिलाएं डायबेटिक हैं और उन्हें वैजाइना की कई सारी दिक्कतें ज्यादा होती हैं, जैसे ड्राईनेस, बार बार डिस्चार्ज होना, पैंटी गीली होना, घाव, इंफेक्शन होना आदि। इसलिए जरूरी है कि वे अपना शुगर लेवल कंट्रोल में रखे।