scriptये है दुनिया का सबसे महंगा सांप, एक बिक जाए तो खरीद लेंगे लग्जरी कार | Patrika News
अजब गजब

ये है दुनिया का सबसे महंगा सांप, एक बिक जाए तो खरीद लेंगे लग्जरी कार

दुनिया में एक से बढ़कर एक महंगे सांप हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सांप के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत ही इतनी है कि उसे बेचकर आप एक लग्जरी कार खरीद सकते हैं। इस सांप का नाम ग्रीन टी पाइथन है, जो ग्रीन शेड्स यानी हरे रंग का नजर आता है।

Jul 30, 2023 / 04:00 pm

Jyoti Singh

a.png
1/7

दुनिया में एक से बढ़कर एक महंगे सांप हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सांप के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत ही इतनी है कि उसे बेचकर आप एक लग्जरी कार खरीद सकते हैं। इस सांप का नाम ग्रीन टी पाइथन है, जो ग्रीन शेड्स यानी हरे रंग का नजर आता है।

b.png
2/7

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीन टी पाइथन देखने में काफी खूबसूरत लगता है। यह सांप तकरीबन 2 मीटर लंबा होता है। जिसका वजन करीब डेढ़ किलो या 2 किलो तक होता है। हालांकि फीमेल ग्रीन ट्री पाइथन ज्यादा लंबी और भारी होती है।

c.png
3/7

इन सांपों की सबसे महंगी प्रजाति काफी रेयर मानी जाती है। मुख्यता इस प्रजाति के सांप इंडोनेशिया के द्वीपों, न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया में देखे जाते हैं। जाहिर है कि पाइथन बेहद चर्चित प्राणियों में से एक हैं।

d.png
4/7

रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीन टी पाइथन की कीमत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में तकरीबन 3 करोड़ रुपये है। बेशक आप सोच रहे होंगे कि यह सांप इतने महंगे क्यों तो आपको बता दें कि सुंदरता की वजह से इसकी डिमांड काफी ज्‍यादा है। इसल‍िए कीमत ज्‍यादा।

e.png
5/7

जैसा नाम ठीक वैसे ही ग्रीन टी पाइथन का जीवंत हरा रंग, नाजुक सफेद पैटर्न और एक विशिष्ट हीरे के आकार का सिर, इसके आकर्षण को बढ़ाता है। कीड़े मकौड़ों को खाकर यह सांप अपना पेट भरता है और ज्‍यादातर छोटे जानवर इनका आहार होते हैं।

f.png
6/7

सांप की ये खास प्रजाति कुछ विशेष देशों में पेड़ों पर पाई जाती है। एक नीले रंग का भी पाइथन सांप होता है जो काफी रेयर माना जाता है। आमतौर पर यह कम ही दिखता है।

g.png
7/7

ग्रीन टी पाइथन सबसे महंगा तो दुनिया का सबसे सुंदर सांप शील्डटेल है। हालांकि, जंगलों में इसका व्यवहार कैसा होता, अभी तक देखा नहीं जा सका। रिसर्च करने वालों के लिए एक शानदार प्राणी है।

Hindi News / Photo Gallery / Ajab Gajab / ये है दुनिया का सबसे महंगा सांप, एक बिक जाए तो खरीद लेंगे लग्जरी कार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.