कीटाणुओं से बचने के लिए करती है ऐसा काम
जानकारी के मुताबिक अमेरिका की एम्मा को कीटाणु से ऐसा खौफ है कि लोगों से दूरी बनाकर रखती हैं। इसके साथ ही वे जब भी खाने-पीने की शॉपिंग के लिए जाती हैं, तो कीटाणुओं से बचने के लिए वो पूरा सुपरमार्केट ही किराए पर ले लेती हैं, जिससे वो लोगों के संपर्क में आने से बच सकें।
जानकारी के मुताबिक अमेरिका की एम्मा को कीटाणु से ऐसा खौफ है कि लोगों से दूरी बनाकर रखती हैं। इसके साथ ही वे जब भी खाने-पीने की शॉपिंग के लिए जाती हैं, तो कीटाणुओं से बचने के लिए वो पूरा सुपरमार्केट ही किराए पर ले लेती हैं, जिससे वो लोगों के संपर्क में आने से बच सकें।
लोगों से मिलना कर दिया बंद
एम्मा बताती हैं कि वो अपने पति लुकस के साथ हर हफ्ते एक-डेढ़ घंटे के लिए सुपरमार्केट को किराए पर ले लेती हैं। वे सुपरमार्केट के मालिक को पैसे देती हैं और उस अवधि के लिए मार्केट को अन्य लोगों के लिए बंद करने का अनुरोध करती हैं। इसी बीच में एम्मा तसल्ली से खाने-पीने की शॉपिंग करके लाती हैं, जो हफ्ते या 10 दिन के लिए पर्याप्त होती है। एम्मा का कहना है कि इसके चलते उन्होंने लोगों से मिलना भी बंद कर दिया है।
एम्मा बताती हैं कि वो अपने पति लुकस के साथ हर हफ्ते एक-डेढ़ घंटे के लिए सुपरमार्केट को किराए पर ले लेती हैं। वे सुपरमार्केट के मालिक को पैसे देती हैं और उस अवधि के लिए मार्केट को अन्य लोगों के लिए बंद करने का अनुरोध करती हैं। इसी बीच में एम्मा तसल्ली से खाने-पीने की शॉपिंग करके लाती हैं, जो हफ्ते या 10 दिन के लिए पर्याप्त होती है। एम्मा का कहना है कि इसके चलते उन्होंने लोगों से मिलना भी बंद कर दिया है।
टिकटॉक पर बताई अपनी कहानी
एम्मा ने अपने TikTok अकाउंट @itsacretelife से ये कहानी शेयर की है। वो बताती हैं कि मेरे इस डर की वजह से मैं परिवार के साथ छुट्टियां मनाने नहीं जाती और न ही रेस्टोरेंट या बाहर का खाना खाते हैं। उनकी ज़िंदगी एम्मा के जर्मोफोबिया की वजह से सामान्य लोगों की तरह नहीं चलती।
एम्मा ने अपने TikTok अकाउंट @itsacretelife से ये कहानी शेयर की है। वो बताती हैं कि मेरे इस डर की वजह से मैं परिवार के साथ छुट्टियां मनाने नहीं जाती और न ही रेस्टोरेंट या बाहर का खाना खाते हैं। उनकी ज़िंदगी एम्मा के जर्मोफोबिया की वजह से सामान्य लोगों की तरह नहीं चलती।
यह भी पढ़ें