अमरीका के न्यूयॉर्क की रहने वाली रोजा ने बनाई अनोखी ड्रेस
प्लास्टिक से बने एक पर्स को देखकर आया था आईडिया
•Mar 29, 2019 / 03:38 pm•
Priya Singh
75 वर्षीय महिला ने 310 प्लास्टिक बैग से एक खूबसूरत जैकेट और स्कर्ट तैयार की है।
रोजा फेरिंगो नाम की इस महिला के पॉलिथीन रिसाइकिल करने के इस तरीके की लोग तारीफ कर रहे हैं।
इस अनोखी ड्रेस को तैयार करने में रोजा को कुल 2 महीने का समय लगा।
अमरीका के न्यूयॉर्क की रहने वाली रोजा को यह सुझाव प्लास्टिक से बने एक पर्स को देखकर आया।
रोजा ने स्टोर से लकड़ियां खरीदीं और उन्हें घिसकर सुइयां बनाई। फिर प्लास्टिक बैग इकट्ठा कर एक ड्रेस तैयार कर दी। जो अब आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Ajab Gajab / PHOTOS: 75 साल की महिला ने किया अनोखा काम, प्लास्टिक बैग से बनाई ड्रेस