अजब गजब

मां ने अजीबो-गरीब जुड़वा बच्चियों को दिया था जन्म, डॉक्टरों ने बताई ऐसी सच्चाई कि पैरों तले खिसक गई जमीन

जिस अस्पताल में बच्चियों को जन्म दिया था, वहां का स्टाफ भी काफी खुश था। क्योंकि उस अस्पताल में पहले कभी जुड़वा बच्चों का जन्म नहीं हुआ था।

Aug 20, 2018 / 05:05 pm

Sunil Chaurasia

मां ने अजीबो-गरीब जुड़वा बच्चियों को दिया था जन्म, डॉक्टरों ने बताई ऐसी सच्चाई कि पैरों तले खिसक गई जमीन

नई दिल्ली। अर्जेंटीना के San Miguel de Tucumán शहर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो पहली नज़र में तो आपको काफी साधारण लगेगा। लेकिन जब आपको इस पूरे मामले की सच्चाई पता चलेगी तो आपकी रूह कांप जाएगी। कुछ साल पहले की बात है, San Miguel de Tucumán में एक महिला ने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया था। जुड़वा बच्चियों को जन्म देने के बाद महिला के परिवार में काफी खुशियों का माहौल था। इतना ही नहीं महिला ने जिस अस्पताल में बच्चियों को जन्म दिया था, वहां का स्टाफ भी काफी खुश था। क्योंकि उस अस्पताल में पहले कभी जुड़वा बच्चों का जन्म नहीं हुआ था। बच्चियों के नाम कैटलिना और वर्जिनिया रख दिया गया।
लेकिन परिवार की खुशियों पर उस समय ग्रहण लग गया, जब उन्होंने अपनी आंखों से बच्चियों को देखा। दरअसल दोनों बच्चियों के बिल्कुल सफेद बाल थे, क्योंकि ऐसे मामले काफी कम देखने को मिलते हैं। फिर जब उन्हें बच्चियों के सफेद बाल के पीछे की वजह पता चली तो उनके सामने एक बड़ी मुसीबत आ खड़ी हुई। दरअसल जॉर्ज गोमेज (39) की पत्नी लीला गोमेज (39) ने जिन दो बच्चियों को जन्म दिया था, उन्हें एल्बिाइनो नाम की एक बीमारी थी। इस बीमारी को सूरजमुखी की बीमारी भी कहते हैं।
बीमारी के बारे में पता चलने के बाद कैटलिना और वर्जिनिया के माता-पिता काफी टेंशन में आ गए। डॉक्टर्स ने बताया कि बच्चियों की बीमारी के पीछे की मुख्य वजह त्वचा में पाई जाने वाली मेलानिन पिगमेंट की कमी है। डॉक्टरों ने जॉर्ज गोमेज और लीला गोमेज को सख्त सलाह देते हुए कहा कि बच्चियों को धूप में ले जाने से पहले उन्हें काफी सावधानी बरतनी पड़ेगी। कड़ी धूप में बच्चियों की हालत और ज़्यादा खराब हो सकती थी। इसके बाद बच्चियों के माता-पिता ने डॉक्टरों की सभी बातों को ध्यान में रखा और अब वे बच्चियों की काफी देखभाल कर रहे हैं। दोनों बच्चियों के अलावा दंपति का एक बेटा भी है।

Hindi News / Ajab Gajab / मां ने अजीबो-गरीब जुड़वा बच्चियों को दिया था जन्म, डॉक्टरों ने बताई ऐसी सच्चाई कि पैरों तले खिसक गई जमीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.