अजब गजब

Nyepi Bali : आखिर क्यों एक दिन के लिए मौन व्रत धारण कर लेता है पूरा द्वीप

परंपरा : नव वर्ष पर अनूठी रिवाज, न कोई बातचीत, न गाडिय़ों का शोर

Mar 12, 2024 / 11:44 pm

pushpesh

आखिर क्यों एक दिन के लिए मौन व्रत धारण कर लेता है पूरा द्वीप

बाली. दुनिया में नव वर्ष पर आतिशबाजी, धूम धड़ाके, संगीत और पार्टियों का दौर चलता है, लेकिन इंडोनेशिया का बाली द्वीप ऐसी जगह है, जहां हिंदू नव वर्ष के पहले दिन सन्नाटा पसर जाता है, जिसे यहां न्येपी कहा जाता है। गाडिय़ों का शोर, संगीत की ध्वनि और रोशनी की चकाचौंध…सब थम जाता है। हर व्यक्ति मौन धारण कर लेता है। कोई भी आपस में बात नहीं करते। दरअसल न्येपी यहां की सदियों पुरानी परंपरा का हिस्सा है। मुस्लिम बाहुल्य इंडोनेशिया का बाली हिंदू बाहुल्य है। यहां होली, दिवाली और अन्य हिंदू धार्मिक रीति रिवाज और प्रथाएं प्रचलित हैं, लेकिन न्येपी की तुलना में ये कम लोकप्रिय हैं।
ध्यान और पूजा-पाठ
न्येपी के दौरान द्वीप के लोग नए साल के दिन सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए मौन धारण कर लेते हैं। इस दौरान पूजा पाठ और ध्यान में समय व्यतीत करते हैं। न्येपी का अर्थ ही चुप्पी होता है। इसलिए पूरे द्वीप पर इतनी खामोशी होती है कि यहां मामूली आवाज भी साफ सुनी जा सकती है। इस दौरान परिंदों और पानी के बहाव को ही सुना जा सकता है।
कठिन होता है उपवास
न्येपी के दिन ये लोग खाना नहीं खाते। रोशन की चकाचौंध से दूर रहने के लिए बिजली बंद रखी जाती है। न कोई बाहर जाता है और न ही कामकाज होता है। इस नियम का कड़ाई से पालन किया जाता है। सुरक्षा अधिकारी (पेकलांग) सडक़ों पर गश्त करते हैं, ताकि कोई भी बाहर न निकले। हालांकि बीमार और एंबुलेंस को इससे छूट रहती है। व्रत की इस अनूठी परंपरा को लेकर प्रोफेसर वेयान कहते हैं कि धर्म-दर्शन के दृष्टिकोण से न्येपी मानवता, प्रेम, धैर्य और दयालुता के मूल्यों के आत्मनिरीक्षण का दिन है। ईश्वर की आराधना के साथ ही अपने क्रिया कलापों और अच्छे-बुरे पर मंथन करते हैं।
सैलानियों के लिए भी छूट नहीं
बाली में हर वर्ष लाखों सैलानी आते हैं, लेकिन न्येपी का पालन इनको भी करना होता है। कोई नया सैलानी इस दिन यहां नहीं आ सकता। जो पहले से होटलों में ठहरे हैं, उन्हें भी बाहर जाने की अनुमति नहीं होती। इतना ही नहीं टूरिस्ट साइटें भी न्येपी को ब्लॉक रखती हैं।
210 दिन का होता है कैलेंडर
बाली कैलेंडर 210 दिन का होता है और न्येपी 10वें चंद्र माह की अमावस्या के अगले दिन होता है, जो इस बार 11 मार्च का था। न्येपी से एक दिन पहले न्युपुक होता है, जब बुरी आत्माओं के प्रतिनिधि के रूप में ओगोह ओगोह नामक राक्षस के पुतले को जला दिया जाता है।

Hindi News / Ajab Gajab / Nyepi Bali : आखिर क्यों एक दिन के लिए मौन व्रत धारण कर लेता है पूरा द्वीप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.