खुदाई के दौरान उन्हें एक सांप दिखा जिसका मुंह जमीन की सतह के ऊपर था, और बाकि का शरीर जमीन के अंदर था। जब उस जगह की भी खुदाई पूरी कर ली गई तो वहां भगवान शिव की एक चमत्कारी मूर्ति मिली। यदि खुदाई करने वाले लोग सांप को नहीं देखते तो शायद वे जाने-अनजाने में भगवान शिव की मूर्ति को भी क्षति पहुंचा सकते थे। वायरल वीडियो के मुताबिक वह एक दिव्य मूर्ति है। जिसकी रक्षा के लिए स्वयं भोले नाथ के नागदेवता वहां आ पहुंचे। वीडियो में भगवान शिव की इस चमत्कारी मूर्ति को भोले नाथ के 11वें अवतार रुद्र बजरंग बली की मूर्ति बताया जा रहा है। मूर्ति में बजरंग बली का गदा भी दिख रहा है।
वीडियो के अंत में इसे सच्चे दिल से शेयर करने की भी बात कही गई है। बताते चलें कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर भगवान शिव की इस चमत्कारी मूर्ति का वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो फेसबुक, वॉट्सऐप के अलावा अऩ्य प्लेटफॉर्म्स पर भी काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। गौरतलब है कि सावन को नज़दीक आता देख लोगों में भी भगवान शिव की इस चमत्कारी मूर्ति को लेकर काफी आस्था जाग रही है, जिसकी वजह से वे इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। हालांकि इस बारे में कोई सूचना नहीं मिल पाई है कि यह वीडियो किस जगह की है।