अजब गजब

ये डॉगी हैं सबसे अलग पहले मारते हैं तफरी फिर खिंचवाते हैं फोटो, यहां देखिए तस्वीरें

ये कुत्ते एक साथ सब काम करते हैं, जो लोगों को हैरान कर रहा है।

Apr 25, 2019 / 03:30 pm

Navyavesh Navrahi

1/5

कुत्तों का एक ग्रुप अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहता है । ये ग्रुप बाकी कुत्तों से बिल्कुल अलग है क्योंकि न तो ये एक-दूसरे को देखकर भौंकते हैं और न ही एक-दूसरे को परेशान करते हैं।

2/5

ये सभी रोज एक साथ तफरी मारते हैं, मौज-मस्ती करते हैं। इसके बाद ये सभी एक साथ फोटो भी खिंचवाते हैं।

3/5

इस ग्रुप में लगभग 15 कुत्ते हैं और ये आपस में बिल्कुल भी नहीं लड़ते हैं।

4/5

इन कुत्तों का मालिक जब इन्हें खाने के लिए बोलता है, तभी ये सब खाना खाते हैं उससे पहले नहीं।

5/5

इन कुत्तों को एक्साइज भी करवाई जाती है और वो भी एक साथ।

Hindi News / Photo Gallery / Ajab Gajab / ये डॉगी हैं सबसे अलग पहले मारते हैं तफरी फिर खिंचवाते हैं फोटो, यहां देखिए तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.