17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रहस्यों से भरी है महिला नागा साधुओं की दुनिया, इनके ऐसा बनने के पीछे की कहानी है हैरान कर देने वाली

महिला नागा साधु बनने के लिए इन चीजों का करना पड़ता है त्याग और इनका करना पड़ता है पालन

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Apr 30, 2018

female naga sadhu

कुंभ का मेला बेहद चर्चित है। हम में से बहुत लोग कुंभ के मेले में जा चुके हैं और जो नहीं गए हैं वो टेलीविजन के पर्दे पर इसके बारे में जरूर देखा होगा या फिर किताबों में निश्चित रूप से पढ़ा होगा। कुंभ के मेले में दूर-दराज से काफी साधु-संतगण आते हैं। इनमें नागा साधुओं की भीड़ भी देखने को मिल जाती है। पुरूष नागा साधुओं का देखा जाना आम है लेकिन क्या आपने कभी किसी महिला नागा साधु को देखा है?महिलाओं का नागा साधु बनना काफी कठिन है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि महिला नागा साधु बनने के लिए किन प्रक्रियाओं में से होकर गुजरना पड़ता है.  

female naga sadhu

जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है कि महिलाओं का नागा साधु बनना आसान नहीं है। इसके लिए 6 से 12 साल तक ब्रह्मचर्य का पालन करना पड़ता है।यदि आपकी तपस्या से आपके गुरू संतुष्ट हो जाते हैं तभी वो आपको दीक्षा प्रदान करते हैं।  

female naga sadhu

इन्हें हमेशा पीला वस्त्र लपेटकर रखना पड़ता है। यहां तक कि स्नान करते वक्त भी इन्हें ये कपड़ा शरीर पर डाले रहना पड़ता है।  

female naga sadhu

जब कोई महिला नागा साधु बनती है तो उसे अखाड़े में उपस्थित सभी पुरूष साधु माता कहकर सम्मानित करते हैं। इनका काफी सम्मान किया जाता है।  

female naga sadhu

नागा साधु बनने के लिए उन्हें सभी मोह-माया का त्याग करना पड़ता है और ये बात साबित करनी पड़ती है कि उन्हें सांसारिक वस्तुओं से कोई मोह नहीं है।  

female naga sadhu

नागा साधु बनने से पहले इन महिलाओं का मुंडन करवा दिया जाता है और तत्पश्चात उन्हें किसी नदी में स्नान करना पड़ता है।