देश बने पर सीमाएं छोड़ दी
वर्ष 1830 में बेल्जियम, नीदरलैंड से अलग होकर स्वतंत्र राष्ट्र बना। सीमा निर्धारित करने वालों ने उत्तरी सागर तट से जर्मन राज्यों तक सीमा तय कर दी, लेकिन जब इस क्षेत्र में पहुंचे तो सीमा मुद्दों को बाद में निपटाने को छोड़ दिया। जब सीमाएं तय हुई तो शहर बस चुका था।
वर्ष 1830 में बेल्जियम, नीदरलैंड से अलग होकर स्वतंत्र राष्ट्र बना। सीमा निर्धारित करने वालों ने उत्तरी सागर तट से जर्मन राज्यों तक सीमा तय कर दी, लेकिन जब इस क्षेत्र में पहुंचे तो सीमा मुद्दों को बाद में निपटाने को छोड़ दिया। जब सीमाएं तय हुई तो शहर बस चुका था।
ऐसे तय हुई नागरिकता
सीमा विभाजन तक घर बन चुके थे। विवाद से बचने के लिए निर्णय लिया गया कि जिस घर का द्वार जिस देश में खुलेगा, उसे वहां की नागरिकता मिलेगी। ये निकला स्थायी समाधान
बार्ले में दो महापौर, दो पालिका, दो पोस्ट ऑफिस हैं, लेकिन इन सब पर एक नियामक समिति बनाई गई है, जो आपसी सहयोग से मुद्दे हल करती है।
सीमा विभाजन तक घर बन चुके थे। विवाद से बचने के लिए निर्णय लिया गया कि जिस घर का द्वार जिस देश में खुलेगा, उसे वहां की नागरिकता मिलेगी। ये निकला स्थायी समाधान
बार्ले में दो महापौर, दो पालिका, दो पोस्ट ऑफिस हैं, लेकिन इन सब पर एक नियामक समिति बनाई गई है, जो आपसी सहयोग से मुद्दे हल करती है।