यह भी पढ़ें- गोरिल्ला जो करती थी इंसानों से बातें, बड़े-बड़े स्टार्स के साथ था उसका उठना बैठना
थाईलैंड के एक 58 वर्षीय करोड़पति बिजनेसमैन ने अपनी बेटी की शादी कुछ इसी अंदाज़ में करने की सोची है। अनोंत रोथांग नाम के इस बिजनेसमैन ने बेटी कनिस्ता रोथांग की शादी के लिए एक ऑनलाइन ऐड दिया है। एक बेहतर दामाद की तलाश में इस बिजनेसमैन ने कुछ शर्तें भी रखी हैं। पहली शर्त को देखें तो उनकी मांग है कि लड़का मेहनती होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- हाजी अली की दरगाह के न डूबने के पीछे है यह चमत्कार, यूं ही नहीं पूरी हो जाती है यहां आने वाले की मुराद
अनोंत रोथांग कहते हैं कि उनकी बेटी की शादी ऐसे लड़के से न हो जो धूम्रपान करता हो। अनोंत रोथांग की मांग है कि लड़का जुआ न खेलता हो साथ ही उसे सेविंग करना बहुत अच्छे से आता हो। बता दें कि इस शर्तों को पूरा करने वाले को 313500 डॉलर (21988890 रुपए) के साथ उनका कारोबार संभालने का मौका मिलेगा। अपनी बेटी के लिए परफेक्ट लड़के की तलाश कर रहे इस बिजनेसमैन की शर्त यह भी है कि लड़के की उम्र 26 से 40 के बीच ही हो। चीनी लड़कों को प्राथमिकता देने वाले अनोंत रोथांग का कहना है कि वह अपनी 26 वर्षीय कनिस्ता के भविष्य के लिए यह कर रहे हैं।