15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मासूम बच्चों को सबक सिखाने टीचरों ने पार कर दी सारे हदें, उठाया ये खौफनाक कदम

स्कूल के प्रिंसिपल ने तीन टीचरों और एक अन्य की मदद से 11 बच्चों को एक कमरे में बंद कर, उसमें 1 खतरनाक कुत्ता छोड़ दिया। इस स्कूल का नाम विद्यासभा विद्यालय है।

2 min read
Google source verification

image

Neeraj Tiwari

Jan 22, 2019

teachers left hunting dog

मासूम बच्चों को सबक सिखाने टीचरों ने पार कर दी सारे हदें, उठाया ये खौफनाक कदम

नई दिल्ली। छोटे उम्र के मासूम बच्चों का दूसरा घर, स्कूल होता है। लेकिन सोचिए कि अगर इस स्कूल में ही उनको शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाए तो मासूम से बच्चों के ऊपर क्या बीतेगी। मानवता को शर्मसार करने वाला ऐसा ही एक मामला गुजरात के अमरेली में सामने आया है। यहां पर स्कूल के शिक्षकों ने मासूम बच्चों को डराने के लिए ऐसा कदम उठाया कि हर कोई हैरान है। दरअसल, स्कूल के प्रिंसिपल ने तीन टीचरों और एक अन्य की मदद से 11 बच्चों को एक कमरे में बंद कर, उसमें 1 खतरनाक कुत्ता छोड़ दिया। इस स्कूल का नाम विद्यासभा विद्यालय है।

कुत्ते से कटवाने की हुई कोशिश

स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे इस घटना के बाद काफी डरे हुए हैं। वहीं इस घटना के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में भी लोग हैरानी व्यक्त कर रहे हैं। वैसे आमतौर पर बच्चे, स्कूल में शैतानी न करें और अपना पूरा मन पढ़ाई में लगाएं। इसके लिए कोई भी शिक्षक, बच्चों को सजा तो देता है, लेकिन इतनी खौफनाक सजा जिसमें कभी भी ये कुत्ता बच्चों को काट कर घायल कर सकता था, जैसी सजा नहीं देता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीचरों के बुलाने पर एक शख्स कुत्ता लेकर आया था और कुत्ते के गले में लगी जंजीर की सहायता से कमरे में बंद बच्चों को कटवाने और डराने की कोशिश कर रहा था। इतना ही नहीं बच्चों को स्कूल से निकालने की धमकी भी दी गई।

ऐसे आया मामला सामने

जिस स्कूल की यह घटना है, उसी स्कूल में गुरुकृपा सोसाइटी में रहने वाली नीताबेन चंद्रकांतभाई सेलाणी की पौत्री भी पढ़ती है। अक्टूबर में हुई इस खौफनाक घटना वो भी इन 11 बच्चों में शामिल थी। घर आकर उसने अपनी दादी को सारी घटना बताई। इसके बाद नीताबेन ने महिला टीचर गीताबेन, सेजलबेन, हिनाबेन और प्रिंसिपल हंसमुख पटेल और शिकारी कुत्ता लेकर आए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।