हालांकि आज हम आपको जिस जीव के बारे में बताने जा रहे हैं उसका एक बूंद जहर इंसान को मौत की गोद में सुला सकती है। हम यहां बात कर रहे हैं स्टोन फिश के बारे में जो इस हद तक खतरनाक है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते हैं।
ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें घूमने का बेहद शौक होता है। इन लोगों के लिए बेहतर यही होगा कि ये किसी जगह पर जाने से पहले वहां के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें क्योंकि कब, किसकी शक्ल में क्या छिपा है इस बारे में बता पाना बेहद मुश्किल है।
समंदर किनारे बैठकर या लहरों से खेलना किसे नहीं पसंद, लेकिन यहीं छिपा रहता है वह भयंकर जीव। दुनिया के जहरीले जानवरों में से एक स्टोन फिश ज्यादातर मकर रेखा के आसपास समुंद्र मे पाई जाती है।
पत्थरों के जैसे दिखाई देने के कारण लोग इन्हें आसानी से देख या पहचान नहीं पाते हैं। इस बीच अगर गलती से भी किसी का पैर इस पर पड़ जाए तो स्टोन फिश के जहर से उस व्यक्ति की मौत निश्चित है। पैर रखते ही स्टोन फिश 0.5 सेकेंड की तेजी से अपना जहर छोड़ती है।
इसकी जहर के ताकत का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि अगर किसी शहर के पानी में इसकी एक बूंद मिला दिया जाए तो उस शहर के हर इंसान की मौत हो सकती है।