अजब गजब

धरती की गोद से निकला एक अजीब जीव, देख हर कोई है हैरान

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में सनसनी फैल गई है।

Jan 02, 2019 / 09:50 am

Priya Singh

1/4

हमारी धरती जितनी दिलचस्प है उतनी ही रहस्यमई भी है। यहां जीव जंतु की तरह-तरह की प्रजातियां पाई जाती हैं। आश्चर्य से भरी इस धरती की गोद में जीवित कुछ जीवों में से एक मकड़ी की प्रजाति आज-कल चर्चा का विषय बानी हुई है।

2/4

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में सनसनी फैल गई है। यूं तो मकड़ियों की सैंकड़ों प्रजातियां हमारी पृथ्वी पर पाई जाती हैं लकिन इस किस्म की मकड़ी की हम बात कर रहे हैं वह सबसे अलग है।

3/4

यह मकड़ी किसी इंसान के सकल की है। यह सच है, ऐसी एक मकड़ी देखी गई है जिसका वीडियो सोशल में पर वायरल भी हो रहा है।

4/4

छोटी सी दिखने वाली इस मकड़ी की पीठ पर इंसानों जैसी आंखें, नाक और मुंह भी दिख रहा है। बनावट देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

Hindi News / Photo Gallery / Ajab Gajab / धरती की गोद से निकला एक अजीब जीव, देख हर कोई है हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.