OMG! कसरत करते समय इस लड़की के शरीर से पसीने की जगह निकलने लगता है खून दरअसल, थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा 23 जून 2018 को उस समय चर्चा में आई थी, जब बाढ़ का पानी ( water )भर जाने के कारण गुफा में फुटबॉल टीम के कम उम्र के खिलाड़ी गुफा में फंस गए थें। इन सभी खिलाड़ियों की उम्र 11 से 16 साल के बीच थी। इन खिलाडियों के साथ उनके कोच भी उसी गुफा के अंदर फंसे हुए थे। मगर अब यह गुफा पर्यटक ( Tourist ) स्थल में तब्दील हो गया है। यहां एक साल के अंदर-अंदर करीब पांच हजार से भी अधिक पर्यटक आ चुके हैं।
बिना मदद पानी से बहार निकलने का दावा कर नदी में घुस गया ‘जादूगर’, देखते ही देखते जमा हो गई भीड़ लेकिन… साइट के प्रबंधक कैवी प्रसोमफोन ने मीडिया को बताया कि पिछले साल जून से लेकर अब तक यानि करीब एक साल के बीच 13 लाख पर्यटक आए हैं। साथ ही इस गुफा को लेकर सरकार अपनी नई तरह की योजनाएं बना रही हैं। राष्ट्रीय उद्यान के बाहर कैंपिंग की जगह, शॉपिंग की जगह, रेस्तरां (resturent ), होटल ( hotel) आदि के निमार्ण के लिए 5 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
जब इस बारे में एक पर्यटक से पूछा गया तो उसने मीडिया को बताया कि मैं इस गुफा ( cave )को अपनी आखों से देखना चाहता था और महसूस करना चाहता था जो बहुत ही कमाल का नजारा है। साथ ही उसने यह भी बताया कि कुछ डॉलर में ही पर्यटक साइट पर फ्रेम की गई फोटों को वो ले सकेंगे और फुटबॉलर्स के पोस्टर ले सकेंगे। साथ ही यहां ऐसी अनोखी शर्टें भी मिलती हैं, जिन पर गोताखोर समन गुआन का चेहरा बना है।
ये गुफा पहले बारह मासूमों की जान की दुश्मन बनी हुई थी, लेकिन अब उस गुफा को पर्यटन स्थल बना दिया गया है।