ये फूल सबसे अलग है क्योंकि ये पानी के संपर्क में आते ही पारदर्शी हो जाता है।
•Apr 18, 2019 / 01:32 pm•
Navyavesh Navrahi
इस फूल का नाम है डिपहिन्लेया ग्रे। ये फूल दिखने में जरूर बाकी फूलों की तरह है, लेकिन इसमें एक अलग तरह की खूबी है।
इस फूल और पानी का एक अलग ही रिश्ता है क्योंकि पानी इसको नया रूप देता है।
दरअसल, जैसे ही ये फूल पानी के संपर्क में आता है वैसे ही ये पारदर्शी हो जाता है। बिल्कुल जैसे क्रिस्टल का बना हो।
ऐसा फूल की पंखुड़ियों में ढीली कोशिका संरचना के कारण होता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पखुड़ियों पर पानी की बूंदें पड़ती हैं तो ये एक वाटर इंटरफेस बनाता है। ऐसे में रोशनी इस फूल के आर-पार हो जाती है।
ये फूल जापान के पहाड़ी इलाकों में पाया जाता है और लोग इसे स्केलेटन फ्लावर भी कहते हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Ajab Gajab / देखें होंगे कई तरह के फूल लेकिन इस फूल की खासियत कर देगी आपको हैरान, देखिए फोटो