मान लीजिए कि आप किसी शुभ या जरुरी काम के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं और ठीक उसी वक्त कोई काली बिल्ली रोते हुए दिख जाए या किसी बिल्ली के रोने की आवाज आपको सुनाई दें, तो इसे अनदेखा करने की गलती कभी भी न करें क्योंकि हो सकता है कि आपकी यह छोटी सी गलती आगे चलकर आपको ही भारी पड़े।
हमारे शास्त्रों में बिल्ली को लेकर कई सारी बातें बताई गई हैं। इससे जुड़े कई अपशुकन बताए गए हैं, इसीलिए इनका पालन करना हमारे ही हित में है। वैसे तो काली बिल्ली बहुत ही कम दिखाई देती हैं, लेकिन इनका रोना बहुत ही अशुभ होता है। यदि यह बिल्ली आपको रोते हुए दिख जाए तो यह इस बात की ओर इशारा करती है कि आपके साथ जरुर कुछ न कुछ गड़बड़ होने वाला है। ऐसे में थोड़ी सावधानी बरतें। अगर ऐसा कुछ होता है तो कुछ देर घर में रुकें, पानी पीएं और फिर बाहर निकलें।
पहले जमाने में लोग इन सारी चीजों पर बहुत यकीन करते थे और इसी के माध्यम से भविष्य के बारे में पता लगाते थे। वक्त के साथ-साथ लोगों का इन चीजों पर से विश्वास उठ गया है। इन्हें अंधविश्वास करार देकर इनसे दूरी बनाए रखने में ही समझदारी मानते हैं। हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है और आज भी इन छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देकर हम जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं।