scriptइन पुलों पर कदम रखते ही राहगीरों की थम जाती हैं सांसे, थोड़ी सी चूक पड़ सकती है जान पर भारी | Patrika News
अजब गजब

इन पुलों पर कदम रखते ही राहगीरों की थम जाती हैं सांसे, थोड़ी सी चूक पड़ सकती है जान पर भारी

इनमें से कई पुलों का रिपेयर काफी लंबे समय से नहीं किया गया है
इन्हें देखने के लिए पर्यटक भी दूर-दूर से आते हैं

Mar 09, 2019 / 12:40 pm

Arijita Sen

Scariest rope bridge in the world
1/6

पुलों पर से जब गाड़ी गुजरती है तो दिल की धड़कने तेज हो जाती हैं। हालांकि आमतौर पर जिन पुलों से हम गुजरते हैं उनकी बनावट काफी अच्छे से की जाती है ताकि लंबे समय तक टिक सकें। दुनिया में ऐसी कई सारी जगहें हैं जहां इंजीनियरों की मदद से पुल बनाना संभव नहीं हो सका। ऐसे में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए रस्सी के पुल बनाए गए हैं। ये रोप ब्रिज हवा में लटकते रहते हैं। इन पर कदम रखते ही इंसान की जान निकल जाती है, लेकिन मजबूरी के चलते स्थानीय निवासियों को अपनी जान को जोखिम में डालकर इन पर से हर रोज गुजरना पड़ता है। यहां चलने के दौरान अगर थोड़ी सी भी गलती हो गई तो व्यक्ति की जान तक जा सकती है।

 

Queshuachaca bridge
2/6

क्यूशूआ चाका,पेरू

यहां की कुजको वैली में क्यूचुआन समुदाय के लोगों द्वारा इस पुल को बनाया गया है। जंगली घास से बने इस पुल की लंबाई 118 फीट है और 220 फीट की ऊंचाई है। पुल के नीचे एक नदी बहती है जिसका बहाव काफी तेज है।

 

Carrick-a-Rede bridge
3/6

कैरिक-ए-रीड रोप ब्रिज

उत्तरी आयरलैंड के काउंटी एंट्रिम के पास स्थित बालिनटाय के करीब इस पुल को बनाया गया है। इस रोप ब्रिज की लंबाई 66 फीट और ऊंचाई 90 फीट से अधिक है।

 

Ghasa bridge
4/6

घासा ब्रिज,नेपाल

संकरे रास्तों से जानवरों की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से बनाए गए इस पुल की लंबाई 344 मीटर और ऊंचाई 135 मीटर है।

 

Kotmale footbridge
5/6

कोटमेल फूटब्रिज, श्रीलंका

श्रीलंका की चौथी बड़ी नदी महावेली पर बना हुआ है यह पुल। इसे काफी लंबे समय से रिपेयर नहीं किया गया है।

 

Aiguille du Midi
6/6

ऐगुलेडु मिडी ब्रिज,फ्रांस

समुद्र तल से 12,605 फीट ऊंचाई पर स्थित है यह पुल। यहां से फ्रांस के अल्पस पर्वत के मनोरम दृश्य को देखा जा सकता है।

 

Hindi News / Photo Gallery / Ajab Gajab / इन पुलों पर कदम रखते ही राहगीरों की थम जाती हैं सांसे, थोड़ी सी चूक पड़ सकती है जान पर भारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.