script1100 साल पुराना है सास बहू का यह मंदिर, मुगलों ने रेत से करवा दिया था बंद | Saas bahu ka mandir in Udaipur | Patrika News
अजब गजब

1100 साल पुराना है सास बहू का यह मंदिर, मुगलों ने रेत से करवा दिया था बंद

प्राचीन काल में किया गया था इस मंदिर का निर्माण
मुगलों ने इस वजह से करा दिया था बंद

Mar 06, 2019 / 12:25 pm

Arijita Sen

सास बहू का मंदिर

1100 साल पुराना है सास बहू का यह मंदिर, मुगलों ने रेत से करवा दिया था बंद

नई दिल्ली। देश में तमाम तरह के मंदिर हैं और हर एक की अपनी विशेषताएं हैं, लेकिन आज हम आपको जिस मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी बात ही सबसे हटकर है क्योंकि यह सास-बहू का मंदिर है।

सास बहू का मंदिर

राजस्थान के उदयपुर में स्थित इस मंदिर के निर्माण की कहानी बड़ी ही रोचक है। आइए जानते हैं कि इस मंदिर को कब और किसने बनाया था?

सास बहू का मंदिर

1100 साल पहले राजा महिपाल और रत्नपाल ने इस मंदिर को बनवाया था। कहा जाता है कि मेवाड़ राजघराने की राजमाता ने भगवान विष्णु और बहू ने शेषनाग के मंदिर का निर्माण यहां कराया था जिस वजह से इसे ‘सास-बहू का मंदिर’ कहा जाता है।

सास बहू का मंदिर

मंदिर के प्रवेश द्वार पर बने छज्जों पर महाभारत की पूरी कथा अंकित है। मंदिर में भगवान विष्णु की प्रतिमा 32 मीटर ऊंची और 22 मीटर चौड़ी है।सौ भुजाओं से युक्त इस मूर्ति के चलते इसे सहस्त्रबाहु मंदिर के नाम से भी पुकारा जाता है। यहां ब्रह्मा जी का भी एक छोटा सा मंदिर बना हुआ है।

सास बहू का मंदिर

उदयपुर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों में से एक है सास-बहू का मंदिर। किसी जमाने में इन्हीं मंदिरों के आसपास मेवाड़ राजवंश की स्थापना हुई थी।

सास बहू का मंदिर

ऐसा कहा जाता है कि मुगलों ने जब दुर्ग पर कब्जा कर लिया था तो सास-बहू के इस मंदिर को चूने और रेत से भरवाकर बंद करा दिया गया था। हालांकि बाद में जब अंग्रेजों द्वारा दुर्ग पर कब्जा किया गया तो मंदिर को दोबारा खुलवाया गया।

Hindi News / Ajab Gajab / 1100 साल पुराना है सास बहू का यह मंदिर, मुगलों ने रेत से करवा दिया था बंद

ट्रेंडिंग वीडियो