सर्कस देख रहे थे लोग तभी आया शेर और लोगों की निकल गयी चीख क्योंकि… आपको बता दें कि साल 1959 में रूस Russia के वैज्ञानिक व्लादिमीर पेत्रोविच डेमीखोव ने एक बेहद ही खतरनाक एक्सपेरिमेंट किया था जो शायद फिर कभी दोहराया नहीं गया। यह एक्सपेरिमेंट इतना अजीब और भयानक था कि कोई भी वैज्ञानिक ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकता था लेकिन व्लादिमीर ने सबको अपने experiment से चौंका दिया था।
जानकारी के मुताबिक़ व्लादिमीर ने ऑर्गन ट्रांसप्लांट की शोध के दौरान दो सिर वाले कुत्ते को तैयार किया था और इसके लिए उन्होंने एक कुत्ते Dog का सिर काटकर इसे दूसरे कुत्ते के शरीर से जोड़ दिया था। आपको बता दें कि दूसरा सिर लगाने के कुछ ही दिनों के बाद इस कुत्ते की मौत हो गयी थी। यह प्रयोग 13 जनवरी, साल 1959 में किया गया था।
किसी डॉग की तरह दिखता है ये इंसान, तस्वीरें देखकर उड़ जाएंगे होश आपको बता दें कि इस ख़ौफ़नाक प्रयोग से पहले व्लादिमीर ने कई सफल ऑर्गन ट्रांसप्लांट किए हुए थे लेकिन उनका ये प्रयोग पूरी तरह से असफल रहा जिसके बाद उन्होंने दोबारा इसे दोहराया नहीं। इस प्रयोग में व्लादिमीर के साथ एक पूरी टीम शामिल थी लेकिन वो लोग भी इस एक्सपेरिमेंट से काफी डर गए थे।