साल के 9 महीने जमी रहती है बर्फ जानकारी के मुताबिक, यहां साल के 9 महीने बर्फ जमी रहती है और लगभग हर तीसरे दिन बर्फीला तूफान आता है। यही नहीं दिसंबर से जनवरी तक यहां के लोगों को सूरज की रोशनी भी नहीं दिखती। सूर्य नहीं निकलने के कारण इन दो महीनों तक यहां अंधेरा ही छाया रहता है।
रूस का सबसे अमीर शहर
रूस का सबसे अमीर शहर
नोरिल्स्क को रूस का सबसे अमीर शहर भी कहा जाता है। बताया जाता है कि यहां दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटिनम, पैलेडियम और निकल धातु का भंडार है। हालांकि, इस शहर को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से भी एक माना जाता है, क्योंकि यहां बड़े पैमाने पर माइनिंग और रिफाइनिंग का काम होता है, जिससे भारी मात्रा में सल्फर डाइऑक्साइड निकलता है।