अजब गजब

इस पर्यटन स्थल पर शर्ट उतारकर घूमना माना जाएगा अपराध, इन 3 नियमों का भी करना होगा पालन

रोम के सबसे मशहूर फाउंटेन को लेकर 4 नियम लागू
पहले की तरह मौज-मस्ती नहीं कर पाएंगे पर्यटक

Jun 10, 2019 / 03:29 pm

Priya Singh

1/5

रोम की सिटी काउंसिल ने इस नए नियम को मंज़ूरी दे दी है। साथ ही इस नियम को तोड़ने वाले को भारी जुर्माना भी देना पड़ेगा।

2/5

इस नियम के लागू होने के बाद यहां आने वाले पर्यटक पहले की तरह मौज-मस्ती नहीं कर पाएंगे।

3/5

इन दोनों नियमों के साथ-साथ सिटी काउंसिल ने एक और नियम लागू किया है। अब ट्रेवी फाउंटेन के पास खाना खाने पर भी रोक लगा दी गई है।

4/5

इस नियम को लागू करने के पीछे की वजह यह है कि पर्यटक जब यहां खाना खाते हैं तो वे फाउंटेन के मार्बल पर टमाटर सॉस और दूसरे तरह के सामान गिरा देते। जिसकी वजह से मार्बल खराब होते हैं।

5/5

रोम के इस स्मारक पर अब लव वॉक करना भी अब अपराध की श्रेणी में आएगा।

Hindi News / Photo Gallery / Ajab Gajab / इस पर्यटन स्थल पर शर्ट उतारकर घूमना माना जाएगा अपराध, इन 3 नियमों का भी करना होगा पालन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.