रास्ते में मिली थी बिल्ली
सोशल मीडिया पर इस दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली को लेकर कौतूहल मचा हुआ है। खबरों के अनुसार, यह मामला बैतूल के सारणी का बताया जा रहा है। अनुभव सिंह नाम के शख्स के घर यह अनोखी बिल्ली है। एक बार वह किसी काम से सारणी से भोपाल जा रहे थे। तभी रास्तें देखा कि एक बिल्ली अपनी जान बचाने के लिए एक पेड़ पर चढ़ी हुई थी। पेड़ के नीचे कुछ कुत्तों ने उसे घेर रखा था। अनुभव ने कुत्तों को वहां से भगाकर बिल्ली के अपने साथ ले आए।
ब्लू और गोल्डन कलर की आंखें
अनुभव ने बताया कि घर पर लाने के बाद देखा कि उसकी आंखे अलग अलग रंग की है। सफेद रंग की बिल्ली की एक आंख ब्लू और दूसरी आंख गोल्डन कलर की है। अनोखा नजारा देखकर घरवाले चकित रह गए और उन्होंने तय किया इस बिल्ली को पालेंगे। परिवार वाले बिल्ली को प्यार से हैजी बुलाते है। इस सुंदर बिल्ली ने परिवार के साथ देखने वाले का भी मन मोह लिया। खबरों के अनुसार, यह बेहद दुर्लभ बिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत डॉलर में आंकी गई है। भारतीय करेंसी के अनुसार इसकी कीमत पांच से सात लाख रुपए है। इस बिल्ली को खाओ मेनी कैट कहते है और ज्यादातर थाईलैंड के जंगलों में पाई जाती है। यह दुर्लभ बिल्ली बहुत होशियार और चंचल स्वभाव की होती है।