हम आपको आज एक ऐसे शहर की बात बताने जा रहे हैं जहां पिछले 100 सालों से पानी की जगह मछली की बारिश हो रही है।
मैक्सिको के पास ‘होंडूरास’ नामक देश में करीब 100 सालों से मछलियों की बारिश हो रही है। अटलांटिक सागर से महज 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होंडूरास में कुछ लोग इसे सामान्य घटना करार देते हैं।
हालांकि ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो इसके होने के पीछे ईश्वर का हाथ मानते हैं।दरअसल, 18 वीं शताब्दी में यहां आर्थिक हालत ठीक न होने की वजह से लोग भूख से मर रहे थे।
उस दौरान वहां एक महात्मा आए और उन्होंने इस दुख से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए लगातार तीन दिनों तक प्रार्थना की।
उसी प्रार्थना की वजह ‘होंडूरास’ में मछलियों की बारिश होने लगी। तब से अब तक यहां ऐसा होता आ रहा है।
अब यहां के निवासियों के लिए यह कोई हैरान कर देने वाली बात नहीं है। उन्हें इसकी आदत पड़ चुकी है। दिक्कत की बात तो यह है कि हर साल मानसून के समय मछलियों की बारिश मुश्किलें खड़ी कर देती है, लेकिन अब प्रकृति के आगे भला किसका बस चलता है।