अजब गजब

फ्लश करने की आदत छोड़ देंगे तो हो जाएंगे मालामाल, यहां कई लोग बन चुके हैं लखपति

आस्ट्रेलिया में मानव मल की बढ़ रही है मांग, डोनर्स को इंसेन्टिव भी दिया जा रहा है।

Apr 24, 2018 / 12:13 pm

Arijita Sen

पॉटी बेचकर हमने लोगों को अकसर ऐसा कहते हुए सुना है कि पैसे हवा में उड़ते हैं, बस उन्हें पकड़ने की कला का ज्ञान होना चाहिए। पैसे कमाने के लिए लोग तरह-तरह के पैंतरें आजमाते हैं क्योंकि पैसा कमाना कोई आसान काम तो है नहीं लेकिन हां अगर आप आॅस्ट्रेलिया के रहने वाले हैं तो आपके लिए साल के साढ़े आठ लाख रूपए तक कमाना बहुत ही आसान है। जी, हां आजकल आस्ट्रेलिया में लोग मल बेचकर पैसा कमा रहे हैं। भले ही ये बात आपको हैरानी में डाल दें लेकिन ये सच है। इन्हें बेचने पर हर बार डोनर्स को 50 डॉलर तक का पेमेंट किया जा रहा है।

आॅस्ट्रेलिया में लोग सेंटर फॉर डाइजेस्टिव डिजीज में अपनी पॉटी बेचकर साल के लाखों रूपए कमा रहे हैं। इसके पीछे की वजह काफी रोचक है। दरअसल आॅस्ट्रलिया में मानव मल का इस्तेमाल फेकल मायक्रोबायोटा ट्रांसप्लांट (FMT) में किया जाता है।

Poop transplant

बता दें इस ट्रांसप्लांट में मानव मल को मेडिसिन के साथ मिलाकर उसे मरीज के अंदर डाला जाता है। इसे ‘पूप ट्रांसप्लांट’ का नाम दिया गया है। इस ट्रांसप्लांट के जरिए कई बीमारियों का इलाज किया जाता है जैसे कि आॅटिजम,क्रॉनिक डायरिया इत्यादि।

ये भी पढ़ें: खुजली के चक्कर में प्राइवेट पार्ट में फंसा 3 फुट लंबा तार, डॉक्टरों के मुंह से निकला OMG!

हालांकि पहले यहां डोनर्स की काफी कमी थी जिसे देखते हुए सेंटर फॉर डाइजेस्टिव डिजीज ने मल डोनेट करने वालों को इंसेन्टिव देने की बात कह डाली।

Poop transplant

इसमें सिर्फ इस बात की शर्त रखी गई है कि पॉटी डोनेट करने वाले शारीरिक रूप से स्वस्थ हो। डोनर्स का बॉडी मास इंडेक्स (BMI) सही होना बहुत जरूरी है। इसके लिए पौष्टिक भोजन को अपने दैनिक आहार में अवश्य रूप से शामिल किया जाना चाहिए। आॅस्ट्रेलिया में इसी के चलते लोग अभी अपने खान-पान को लेकर बहुत सजग है और हो भी क्यों न बात लाखों की जो है।

Hindi News / Ajab Gajab / फ्लश करने की आदत छोड़ देंगे तो हो जाएंगे मालामाल, यहां कई लोग बन चुके हैं लखपति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.