अजब गजब

पुलिस ने पहले किया गिरफ्तार और फिर अपने ही खर्च पर इस शख्स को भेजा घर, वजह है हैरान करने वाली

इस शख्स के साथ हुआ कुछ ऐसा
पुलिस ने ऐसे की मदद
पुलिस की हो रही है तारीफ

Apr 08, 2019 / 01:52 pm

Priya Singh

पुलिस ने पहले किया गिरफ्तार और फिर अपने ही खर्च पर इस शख्स को भेजा घर, वजह है हैरान करने वाली

नई दिल्ली: क्या आपने कभी सुना है कि पुलिस ( Police ) ने किसी शख्स को पहले गिरफ्तार किया और फिर अपने ही खर्च पर उसे घर भेजा हो। शायद नहीं सुना होगा, लेकिन हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां सूडान ( Sudan ) के रहने वाले एक 27 साल के छात्र के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। चेन्नई पुलिस की मदद के बाद ये शख्स तीन साल बाद अपने घर पहुंचा। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं कि आखिर चेन्नई पुलिस ( Chennai Police ) ने ऐसा क्या किया जिसके बाद ये छात्र 3 साल बाद अपने घर लौट पाया।

शिकार करने गए थे शिकारी खुद ही हो गए ढेर, जानवरों ने मिलकर सिखाया सबक

साल 2010 में मुस्तफा नाम का ये छात्र भारत ( India ) पढ़ने आया था। मुस्तफा ने चेन्नई ( Chennai ) के एक कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन 2016 में जब फाइनल पेपर हुए तो वो फेल हो गया। हालांकि, इसके बाद वो वापस अपने देश सूडान चला गया और फिर से परीक्षा देने के लिए उसी साल वापस भारत आया था। इस बार भी वो फेल हो गया और साथ ही उसके वीजा की अवधि भी समाप्त हो गई। इसके बाद मुस्तफा ने भारत में ही रूकने का फैसला किया क्योंकि न तो उसके पास पढ़ाई के पैसे बचे थे और न ही घर लौटने के। इसके बाद मुस्तफा ने मरीना बीच ( Marina beach ) के पास छोटी सी नौकरी की, लेकिन 2 अगस्त 2018 को एक लड़ाई के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

कई लोगों की ज़िंदगियां बर्बाद कर चुका है ‘काजू,’ आपके किचन तक पहुंचने में तय करता है ये कठिन सफर

हालांकि, दिसंबर में उसे रिहा कर दिया गया। वहीं चेन्नई पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक मुस्तफा घर जाना चाहता था लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। इसके बाद चेन्नई पुलिस कमिश्नर की सहमति के बाद पुलिस वालों ने खुद 70 हजार रुपये इकट्ठे किए और 8 हजार रुपये मुस्तफा के के दोस्तों ने दिए। इन पैसों से मुस्तफा को घर भेज दिया गया। इसके बाद चेन्नई पुलिस की तारीफ हो रही है।

Hindi News / Ajab Gajab / पुलिस ने पहले किया गिरफ्तार और फिर अपने ही खर्च पर इस शख्स को भेजा घर, वजह है हैरान करने वाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.