एक महिला ने अपना दूध दान कर बचाई 5 बच्चों की जान, लोगों ने कहा ये है सुपरमॉम बताया जाता है कि कर्नाटक (karnataka) के एक गांव में लोगों ने एक दुर्लभ प्रजाति का कोबरा सांप देखा। सांप के सिर पर लाल रंग की रोशनी चमक रही थी। लोग इसे चमत्कार समझकर सांप की पूजा (worship) करने लगे। सांप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।
स्थानीय लोगों के अनुसार खेत के पास एक कुत्ता तेज-तेज भौंक रहा था। कई बार उसे चुप कराने के बावजूद उसका भौंकना बंद नहीं हुआ तो कुत्ते के मालिक ने आस-पास देखा तो उन्हें कोबरा सांप दिखाई दिया। इसकी सूचना उन्होंने दूसरे गांववालों को दी। चूंकि सांप के सिर से रौशनी निकल रही थी। तो इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। लोगों का कहना है कि ये रौशनी नागमणि की वजह से निकल रही है। जबकि जानकारों के मुताबिक कुछ खास किस्म के सांपों में एक ऐसी रेखा होती है जो धूप में चमकती है।