भारतीय गोबर के उपलों की अमेरिका में धूम, पैकिंग कर इतने में बिक रहे मालूम हो कि पाकिस्तान में टमाटर के दाम 400 रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच गए हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक दुल्हन का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में दुल्हन ने शादी में टमाटर के गहने पहने हुए थे। जब दुल्हन से पाकिस्तानी मीडिया ने बात की तो दुल्हन ने मजेदार जवाब देते कहा कि आजकल सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं और टमाटर व चिलगोजे की भी। ऐसे में पारंपरिक सोने के गहने पहनने की बजाय टमाटर को ही गहना बना लिया। वीडियो में दुल्हन ने हार, चूड़ियों, मांग-टीका और बालियां सोने के गहनों के बजाय टमाटर से बनीं ज्वैलरी पहनी है। दुल्हन बताती है कि उसे अपने माता-पिता के घर से उपहार के रूप में टमाटर से भरे तीन सूटकेस मिले हैं।