अजब गजब

पत्नी को तलाक देने के बाद भी पति के मन में था गुस्सा, ससुराल जाकर किया ऐसा घिनौना काम

पति-पत्नी के बीच अक्सर होते थे झगड़े
तंग आकर पति ने दिया तलाक
कुछ दिनों बाद ससुराल जाकर पत्नी की काट दी जुबान

Apr 01, 2019 / 11:01 am

Priya Singh

पत्नी को तलाक देने के बाद भी पति के मन में था गुस्सा, ससुराल जाकर किया ऐसा घिनौना काम

नई दिल्ली। पाकिस्तान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के ख़बरें ज़ोर पकड़ रही हैं। हाल ही में लाहौर से कुछ दूर एक गांव में एक शख्स ने पत्नी की जुबान काट दी। महिला और उसके पति के बीच आए दिन झगड़े होते थे जिसके चलते पति ने कुछ दिनों पहले पत्नी को तलाक दे दिया था। तलाक के बाद महिला अपने मायके जाकर रहने लगी लेकिन तलाक देने के बाद भी पति के मन में पत्नी को लेकर गुस्सा था।

यह भी पढ़ें- ये हैं दुनिया के सबसे महंगे फल, कीमत जान रह जाएंगे दंग

जहांगीर नाम के इस शख्स के मन में पत्नी नसरीन के लिए इतनी कड़वाहट भरी थी कि उसे अभी भी बदला लेना था। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है, लेकिन आरोपी फरार है। यह घटना लाहौर से 110 किलोमीटर दूर एक छोटे शहर पिंडी भट्टियां की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी जहांगीर ने अपनी पत्नी नसरीन को कुछ दिन पहले तलाक दे दिया था। जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि वह अपने ससुराल गया और कैंची से नसरीन की जुबान काट दी।

यह भी पढ़ें- इस लड़की ने iPhone का क़र्ज़ चुकाने के लिए बेचा शरीर का ये अंग, पहले करवाया ऑपरेशन और फिर

पाकिस्तान में हुई इस घटना के बाद असमा अज़ीज़ नाम की महिला के साथ भी उसके पति के ज़ुल्मों की खबर वायरल हो रही है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे अपने दोस्त के सामने नाचने पर मजबूर किया। माना करने पर पति ने महिला के सिर से बाल ही उतार दिए। महिला ने अपनी आप बीती का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- ढ़ेर सारे बच्चों के सामने ये कपल करने लगा ऐसा काम, झुक गई शर्म से सबकी नज़रें

Hindi News / Ajab Gajab / पत्नी को तलाक देने के बाद भी पति के मन में था गुस्सा, ससुराल जाकर किया ऐसा घिनौना काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.