14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया भर से इस ‘फॉक्स वूमन’ को देखने आते हैं लोग, मनोरंजन करने के साथ बताती है भविष्य

आप देख सकते हैं कि महिला का चेहरा तो सामान्य औरतों की तरह है लेकिन उसका शरीर लोमड़ी के समान है।

2 min read
Google source verification
Mumtaz Begum fox lady in pakistan

दुनिया भर से इस 'फॉक्स वूमन' को देखने आते हैं लोग, मनोरंजन के साथ बताती है भविष्य

नई दिल्ली। आपने अब तक बहुत अजीब लोग देखे होंगे लकिन आपने एक ऐसे इंसान को देखा है जिसका चेहरा तो मानव का हो लेकिन धड़ लोमड़ी का? पाकिस्‍तान के कराची स्थित चिड़ियाघर में अक्‍सर एक जगह पर काफी भीड़ लगी रहती है। इस जगह पर बच्‍चे मुमताज महल नामक एक महिला को देखने आते हैं जिसका आधा शरीर लोमड़ी का है। बच्‍चे इसे देखकर काफी खुश होते हैं। फोटो में आप देख सकते हैं कि महिला का चेहरा तो सामान्य औरतों की तरह है लेकिन उसका शरीर लोमड़ी के समान है। यही कारण है कि इसे देखने वालों की कतार यहां लगी रहती है। कराची के चिड़ियाघर में रखी गई ये फॉक्स वूमन अक्सर चर्चा में रहती है। मुमताज को देखकर बच्‍चों के साथ ही साथ बड़े लोग भी काफी हैरान रह जाते हैं। वह अपने मजाकिया स्‍वभाव और बुद्धिमानी से लोगों को हैरान कर देती हैं।

यह विचित्र महिला इसी मुमताज महल में बैठी रहती है। मुमताज को देखने आने वाले लोगों से वह हमेशा खुशकर भेजने में यकीन रखती हैं। मुमताज के मुताबिक जब उन्‍हें लगता है कि लोगों को उन्‍हें मिलकर खुशी हुई है तो वह भी काफी खुश होती हैं। जानकारी के लिए बता दें मुमताज कोई लोमड़ी नहीं है न ही कोई महिला वो एक आदमी हैं जो नाटकीय ढ़ंग से अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं कभी मुमताज के पिता भी इस चिड़ियाघर में आकर्षण का कारण रहते थे। लोग महिला को 'मुमताज बेगम अफ्रीका वाली' कहकर भी पुकारते हैं। अपनी दिलचस्प बातों से पर्यटकों का मनोरंजन करने के साथ साथ ये फॉक्स वुमन लोगों को उनके भविष्य के बारे में भी बताती है। महिला की कथा के अनुसार उसका जन्म 35 वर्ष पूर्व अफ्रीकी में हुआ, भूख लगने पर मुमताज केक , जूस तथा फल खाती है।