अजब गजब

मां ने भीख मांगकर इकट्ठे किए 80 हजार रुपए के सिक्के, बेटे ने पूरा किया अपना सपना

वैसे तो हर मां-बाप की कोशिश होती है कि वो अपने बच्चों की इच्छाओं या सपनों को पूरा करें। खास तौर पर मां तो बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी कर सकती है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां मां ने बेटे का सपना पूरा करने के लिए भीख मांग कर 80 हजार रुपए के सिक्के इकट्ठे किए।

Mar 31, 2022 / 03:02 pm

धीरज शर्मा

Mother Collected Coins Worth Rs 80000 By Begging Son Bought Scooty

मां अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करती। बच्चों की इच्छा का सवाल हो तो मां हर मुश्किल को पार कर लेती है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जब मां ने अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए कुछ ऐसा किया जिसे जानकर आप भी भावुक हो जाएंगे। मामला पश्चिम बंगाल का है। जहां एक शख्स अपनी मनपसंद स्कूटी खरीदना चाहता था। लेकिन उसके पास धन का अभाव था। आर्थिक रूप से वो बहुत कमजोर परिवार से था। लेकिन बेटे की ये इच्छा जब उसकी मां को पता चली तो उसने इस सपने को पूरा करने का मन बना लिया। बस फिर क्या था। मां की इस संकल्प के आगे तो कुछ टिकने वाला ही नहीं था।

बेटे के सपने को पूरा करने के लिए मां ने भीख मांगकर 80,000 रुपए के सिक्के इकट्ठा कर लिए। अपनी इस कोशिश के जरिए इस मां ने बेटे का सपना पूरा किया। बता दें कि ऐसी ही एक घटना कुछ दिन पहले केरल के सालेम में देखने को मिली थी, जब बाइक खरीदने के लिए एक शख्स सिक्कों को लेकर शोरूम पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें – महिला के बालों में 84 दिन तक घोंसला बनाकर रही चिड़िया, जानिए क्या हुई हालत

मां ने भीख मांगकर जमा किए पैसे

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की इस किस्से के बारे में जिसने सुना भावुक हो गया। नादिया में एक युवक बड़ी-बड़ी बाल्टियों में 80 हजार रुपए के सिक्के लेकर एक टू व्हीलर के शोरूम में पहुंचा।

अपने घर के नजदीकी शोरूम में घुसते हर किसी की नजरें उसी पर टिक गईं, क्योंकि वो बाल्टी में ढेर सारे सिक्के लेकर पहुंचा था।


शोरूम में स्थित एक काउंटर पर जाकर राकेश पांडे नाम के शख्स ने स्कूटी खरीदने की इच्छा जाहिर की। राकेश की ये बात सुनकर शोरूम के कर्मचारी हैरान रह गए। अच्छी बात यह रही कि शोरूम वाले राकेश पांडे को सिक्कों के बदले स्कूटी देने के लिए तैयार हो गए।

जमीन पर बैठकर शुरू हुई सिक्कों की गितनी

शोरूम के कर्मचारी इस शख्स की मदद करने के लिए जमीन पर बैठ गए और सिक्कों की गिनती शुरू कर दी। अब शोरूम में जो कोई भी आता वो राकेश के किस्से को सुनकर भावुक हो जाता।


मां की कोशिश से पूरा हुआ सपना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राकेश अपने राज्य से बाहर जाकर मजदूरी का काम करता है, जबकि उसकी मां भीख मांगकर गुजारा करती है।

बेटे के सपने को साकार करने के लिए मां भीख मांग-मांगकर सिक्कों को इकट्ठे कर रही थी। बेटे ने मजदूरी, तो मां ने भीख मांगकर 80 हजार रुपए इकट्ठे कर लिए।

जब राकेश को लगा कि उसके पास इतने पैसे हो गए हैं कि वो स्कूटी खरीद सकता है तो वो पूरे सिक्कों को एक बाल्टी में लेकर शोरूम पहुंच गया। दरअसल राकेश की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं थी, लिहाजा उसके पास एक बैग भी नहीं था कि वो उसमें सिक्के डालकर ला सके।

शोरूम पर मौजूद मैनेजर ने बताया कि वह इस घटना से पहले 10 से 12 हजार तक के सिक्के ग्राहकों से ले चुके हैं, हालांकि, इस बार अनुभव कुछ अलग था।

मैनेजर ने कहा, ‘एक मां ने जिस तरह तकलीफ सहकर अपने बेटे के लिए पैसे जमा किए, यह वाकई में तारीफ के काबिल है। आगे भी हमसे जो बन पाएगा हम उसके लिए करेंगे।’


राकेश ने मां को दी स्कूटी

राकेश ने बताया कि वो ये स्कूटी खुद के लिए नहीं बल्कि मां के लिए खरीदना चाहता था। उसने इस स्कूटी को अपनी मां को दिया।

यह भी पढ़ें – Solar Storm: धरती की ओर 21.85 लाख किमी प्रति घंटे की गति से आ रहा सौर तूफान, जानिए कब होगी टक्कर

Hindi News / Ajab Gajab / मां ने भीख मांगकर इकट्ठे किए 80 हजार रुपए के सिक्के, बेटे ने पूरा किया अपना सपना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.