यह भी पढ़ें- खौफनाक नजारा: अंधेरे में घात लगाए बैठा था जहरीला सांप, VIDEO में दखें कंगारू चूहे ने कैसे बचाई अपनी जान
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लीसा ने इंटरनेट पर बेटी पाने के लिए कई शोध पढ़े। लंदन की रहने वाली लीसा ने ऑनलाइन खोज की। इंटरनेट पर बेटी पाने के जो-जो सुझाव दिए गए थे सब आज़माए। सादा खाना खाने वाली लीसा को नमकीन और मसालेदार भोजन खाना पड़ा। लीसा ने मैग्नीशियम की खुराक लेना भी शुरू कर दिया। डॉक्टरों की मानें तो मादा शुक्राणु धीमे, फिटर होते हैं और नर शुक्राणु की तुलना में अधिक समय तक जीवित रहते हैं।
यह भी पढ़ें- क्यों होता है ट्रेन के पीछे एक्स का निशान, ज्यादातर लोगों को नहीं पता इसका जवाब
यह भी पढ़ें- इस लड़की ने iPhone का क़र्ज़ चुकाने के लिए बेचा शरीर का ये अंग, पहले करवाया ऑपरेशन और फिर
डॉक्टरों का कहना है कि अक्सर देखा गया है fertile window के दौरान बच्ची की गर्भ धारण करने की अधिक संभावना है। लीसा ने इसी बात का ख्याल रखते हुए अपनी fertile window के खुलने का इंतज़ार किया। जिसके बाद उन्होंने रिया को जन्म दिया।