आज हम आपको कुछ ऐसी चाय की पत्ती की वैराइटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको खरीदने के लिए आपको लाखों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।
•Dec 21, 2018 / 03:43 pm•
Priya Singh
भारत के साथ-साथ कई देश हैं जहां के लोगों की दिनचर्या बिना चाय के नहीं शुरू होती। बाहर टपरी पर एक चाय की कीमत ज्यादा से ज्यादा 10 से 15 रूपए होती है। इससे ज्यादा की चाय पीने को किसी का दिल वैसे भी गवाही नहीं देता। आज हम आपको कुछ ऐसी चाय की पत्ती की वैराइटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको खरीदने के लिए आपको लाखों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।
सिल्वर टिप्स इम्पीरियल
भारत में बिकने वाली इम्पीरियल चाय की खासियत पूर्णिमा के दिनों में इसकी खेती का होना है, जिसकी वजह से यह इतनी महंगी है।
पीजी टिप्स डायमंड टी
यह दुनिया की सबसे महंगी चाय में से एक हैं। पीजी टिप्स के 75वें जन्मदिन के मौके पर इस टी बैग को तैयार किया गया था। इस टी बैग में 280 डायमंड लगे हुए होते हैं। इस चाय को बनाने के पीछे का मकसद ज़रुरत मंद लोगों के लिए पैसा जुटाना होता है।
पांडा डंग टी
इस चाय को तैयार करने के लिए एक खास तरह की खाद का इस्तेमाल किया जाता है जो पांडा के डंग से तैयार की जाती है।
विंटेज नारसिसस
यह चीन की मशहूर चाय है। इस चाय की कीमत लगभग 6500 डॉलर्स हो सकती है।
डॉ. हॉन्ग पाओ टी
चीन के शहर फूजियान वूईसन एरिया में पाई जाने वाली चाय सेहत के लिए काफी लाभदायक मानी जाती है।
Hindi News / Photo Gallery / Ajab Gajab / इन चाय की पत्तियों की कीमत सुन सन्न रह जाएगा दिमाग, किसी में जड़े हैं हीरे तो…