अजब गजब

ये है दुनिया का सबसे महंगा सांप, कीमत जान छूट जाएंगे पसीने

ग्रीन ट्री पाइथन ( rare green tree python ) है दुनिया का सबसे महंगा सांप
करीब 3 करोड़ रुपए है कीमत

Jul 23, 2019 / 02:29 pm

Priya Singh

1/5

पाइथन सांप की यह सबसे महंगी प्रजाति इंडोनेशिया के द्वीपों, न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है।

2/5

ये सांप आमतौर पर यह कम ही दिखता है। एक वेबसाइट के मुताबिक, ये पाइथन बेहद चर्चित प्राणियों में से एक है।

3/5

2 मीटर लंबा ग्रीन ट्री पाइथन का वजन करीब डेढ़ किलो होता है।

4/5

ये सरीसृप और स्तनधारी कीड़े मकोड़े खाकर अपना पेट भरते हैं।

5/5

इंडोनेशिया में ये सांप बेहद चर्चित हैं और भारी मांग और कीमत होने की वजह से इनकी तस्करी भी की जाती है। मलेशियन करेंसी रिंगित में रेयर ग्रीन ट्री पाइथन की कीमत करीब RM 1.8 मिलियन ( 3 करोड़ रुपए ) है।

Hindi News / Photo Gallery / Ajab Gajab / ये है दुनिया का सबसे महंगा सांप, कीमत जान छूट जाएंगे पसीने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.