जी हां सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन ये सच है। एक गांव ऐसा भी है जहां एल्सी आइलर ( Elsie Eiler ) नामक काफी बुजुर्ग महिला रहती हैं। 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला एल्सी के गांव का नाम मोनोवी ( Monowi ) है जो अमेरिका के नेब्रास्का राज्य में स्थित है।
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्सी इस गांव में इसलिए अकेली ही रहती हैं ताकि कोई भी उनके गांव को भूतिया गांव न कहें। एल्सी इस जगह का रख-रखाव भी खुद ही करती हैं। इसके साथ ही वह गांव का पानी और बिजली का 500 डॉलर टैक्स ( लगभग 35 हजार रुपये ) भी भरती हैं।
एल्सी को सरकार की तरफ से पब्लिक जगहों की रख-रखाव के लिए कुछ पैसे भी मिलते हैं। इस गांव की वह एकलौती नागरिक होने के नाते गांव की मेयर, क्लर्क और ऑफिसर सबकुछ हैं। मोनोवी गांव पहले से ऐसा नहीं है, 1930 तक यहां लगभग 150 लोग रहा करते थे। लेकिन अब यह गांव सिर्फ एल्सी का घर है।